India vs Australia: यशस्वी जायसवाल को आउट दिए जाने के बाद सुनील गावस्कर भड़के

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल को पैट कमिंस की गेंद पर तीसरे अंपायर ने आउट का फ़ैसला दिया. इस फ़ैसले के बाद काफ़ी बवाल मचा हुआ है.

Yashasvi Jaiswal (Photo: X)

मेलबर्न, 30 दिसंबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल को पैट कमिंस की गेंद पर तीसरे अंपायर ने आउट का फ़ैसला दिया. इस फ़ैसले के बाद काफ़ी बवाल मचा हुआ है. पूर्व भारतीय क्रिकेट सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने कॉमेंट्री के दौरान इस मामले पर आपत्ति जताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एक तरफ़ गावस्कर ने इस फ़ैसले को पूरी तरह से ग़लत बताया, वहीं दूसरे तरफ़ रवि शास्त्री ने स्निको को ऑस्ट्रेलिया का छठा गेंदबाज़ बोल दिया.

भारत की दूसरी पारी के 71वें ओवर में जायसवाल ने कमिंस की शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने का प्रयास किया था लेकिन गेंद उनके बल्ले के काफ़ी क़रीब से निकली और कीपर ने पीछे कैच किया. ऑस्ट्रेलिया ने अपील की लेकिन फ़ील्ड अंपायर जोएल विल्सन ने नकार दिया. कमिंस ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ रिव्यू लिया और फ़ैसला तीसरे अंपायर बांग्लादेश के शर्फ़ुद्दौला के पास चला गया. यह भी पढ़ें : India vs Australia: यशस्वी जायसवाल आउट थे या नॉट आउट? जानें DRS विवाद की असली वजह- Video

तीसरे अंपायर ने जब स्निको पर इस कैच को चेक किया तो कोई भी डिफलेक्शन नहीं दिख रहा था. लेकिन नॉर्मल वीडियो में दिख रहा था कि गेंद यशस्वी के ग्लब्स के क़रीब से डिफलेक्ट हो रही थी. तीसरे अंपायर ने नॉर्मल वीडियो के डिफलेक्शन पर भरोसा किया और स्निको को नकारते हुए आउट का फ़ैसला दिया.

इसके बाद कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कहा, " यह फ़ैसला पूरी तरह से ग़लत है. तीसरे अंपायर को सबूत चाहिए और तीसरे अंपायर को उसी हिसाब से निर्णय देना होगा. अगर फ़ील्ड अंपायर ने कोई फ़ैसला दिया है तो उसको बदलने के लिए पर्याप्त सबूत चाहिए होते हैं, जो इस केस में नहीं था. ऐसे में आप तकनीक का प्रयोग क्यों ही कर रहे हैं. वीडियो में जो दिख रहा है, वह ऑप्टिकल इल्यूजन भी हो सकता है."

वहीं शास्त्री ने कहा, "बहुत कम बार ऐसा फ़ैसला होता है, जहां पर स्निको में कुछ नहीं दिखता और आप फ़ील्ड अंपायर के नॉट आउट के फ़ैसले को बदल कर आउट का फ़ैसला लेते हैं. आज ऐसा लग रहा है कि स्निको ऑस्ट्रेलिया का छठा बोलर है."

यशस्वी का यह फ़ैसला मैच के नतीज़े के लिहाज से काफ़ी महत्वपूर्ण था. उन्होंने अपनी पारी में कुल 208 गेंदों को सामना किया और 82 रन बनाए. वह ऑस्ट्रेलिया और जीत के बीच में एक दीवार की तरह खड़े थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम भरभरा कर आउट हो गई. 184 रनों से यह मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज़ में 2-1 से आगे हो गया है.

हालांकि मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस विवाद का पटाक्षेप करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं इस पर क्या बोलूं क्योंकि तकनीक (स्निकोमीटर) तो कुछ नहीं दिखा रहा था, लेकिन खुली आंखों से लगा कि गेंद कुछ तो छूकर गया है. मुझे नहीं पता कि अंपायर तकनीक का कैसे उपयोग करना चाहते हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो जायसवाल ने गेंद को छुआ था. हालांकि कोई भी तकनीक 100 प्रतिशत सही नहीं होती और ऐसा हुआ है कि हम दुर्भाग्यशाली रहे हैं और यहां नहीं भारत में भी ऐसे कई फ़ैसले हमारे ख़िलाफ गए हैं."

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 5th Test Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन के खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Highest Test Run Chase In Sydney: सिडनी में इतिहास रचेगी टीम इंडिया! इस ग्राउंड में कितने रन बचा पाएगा भारत? तीसरे दिन मिल सकता हैं विजेता

Yashasvi Jaiswal New Record: यशस्वी जायसवाल ने सिडनी टेस्ट में रचा इतिहास, इस मामले में वीरेंदर सहवाग को छोड़ा पीछे; यहां देखें आकंड़ें

Australia vs India, 5th Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा सिडनी टेस्ट, टीम इंडिया ने बनाई 145 रनों की बढ़त; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

\