ब्रिस्बेन, 20 जनवरी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) में खेले गये आखिरी टेस्ट के पांचवें दिन युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले ने जमकर धमाल मचाया. 21 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज ने एक बार फिर से इस सीरीज में 91 रनों की शानदार पारी खेली. गिल ने अपनी पारी के दौरान कई उपलब्धियां भी हासिल की. गिल ने मेलबर्न टेस्ट के साथ पदार्पण किया था. इसके बाद अब वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में अर्धशतक बनाने वाले भारत के सबसे युवा ओपनर बन गये हैं. गिल से पहले यह रिकॉर्ड महान दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम था.
गावस्कर ने बनाया था 1966-67 में रिकॉर्ड
लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने साल 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में नाबाद 67 रन बनाए थे, वह उनका पदार्पण टेस्ट था. अब गिल ने अपने तीसरे टेस्ट में 21 साल, 133 दिन की उम्र में यह कारनामा किया. इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच की चौथी पारी में अर्धशतक लगाने वाले अब सबसे युवा भारतीय भी हैं, इस मामले में उन्होंने दिलीप वेंगसरकर को पीछे छोड़ दिया. यह भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test 2021: टीम इंडिया की जीत पर बोले मोहम्मद शमी, भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि
नर्वस नाइंटीज का हुए शिकार
गिल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में नर्वस नाइंटी में आउट होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. गिल ने गाबा टेस्ट में 91 रन की शानदार पारी खेली. इस मैच में वे 91 के निजी स्कोर पर स्टीव स्मिथ का शिकार बने और उन्हें स्लिप पर कैच थमा बैठे.
50 की औसत से बनाये इस सीरीज में रन
गिल ने इसी के साथ अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में 50 से अधिक की औसत से 200 रन भी पूरे कर लिए. सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखें तो गिल ने मेलबर्न टेस्ट में 45 और 35 रन (नाबाद) की पारियां खेली. इसके बाद सिडनी टेस्ट में उन्होंने 50 और 31 रन बनाए और अब ब्रिस्बेन टेस्ट में 7 और 91 रन बनाये.













QuickLY