India Tour of Sri Lanka 2021: जुलाई में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे की घोषणा हो चुकी है. इस दौरे पर टीम इंडिया तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी. इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को बताया कि भारतीय टीम शीर्ष खिलाड़ियों के बिना जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी.
भारतीय टीम (Indian Team) के श्रीलंका दौरे की घोषणा हो चुकी है. इस दौरे पर टीम इंडिया तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी. इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को बताया कि भारतीय टीम शीर्ष खिलाड़ियों के बिना जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. श्रृंखला में कप्तान विराट कोहली, सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इसका हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वे उस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे होंगे. गांगुली ने कहा, ‘हमने जुलाई के महीने में सीनियर पुरुष टीम के लिए सीमित ओवरों की सीरीज की योजना बनाई है, जहां वे श्रीलंका में टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय मैच खेलेंगे.’
भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
भारतीय टीम अपने दौरे की शुरुआत 13 जुलाई से करेगी. इसके बाद 16 जुलाई को दूसरा वनडे मैच और 19 जुलाई को तीसरा वनडे मैच खेला जायेगा. वनडे श्रृंखला के बाद टी-20 श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा. यह श्रृंखला 22 से 27 जुलाई को खेली जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि इस श्रृंखला के लिए फिलहाल भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा नहीं हुई है. यह भी पढ़ें : IPL: आईपीएल दोबारा शुरू होने पर नहीं दिखेंगे ये खिलाड़ी, बोर्ड ने दिया बड़ा बयान
चाहर-तेवतिया के पास रहेगा सुनहरा मौका
इस दौरे पर टीम को प्रयोग करने का मौका मिलेगा. लेग स्पिन के लिए युजवेंद्र चहल के विकल्प के तौर पर राहुल चाहर या राहुल तेवतिया को परखा जा सकता है. इसके अलावा बायें हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को भी इस दौरे पर आजमाया जा सकता है. बल्लेबाजों की सूची में देवदत्त पडिक्कल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी की उपलब्धता उनकी फिटनेस के आधार पर होगी. बताना चाहेंगे, इस दौरे के ठीक पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. यह फाइनल मैच इंग्लैंड में खेला जायेगा. इसके अलावा श्रीलंका दौरे के बाद भारत को इंग्लैंड से इंग्लैंड में ही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है.