Asian games 2023: भारत ने हॉकी में कोर‍िया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में कोरिया पर 5-3 की रोमांचक जीत के साथ 19वें एशियाई खेल के फाइनल में जगह पक्की कर ली.

Indian men's hockey team (Photo Credit: X)

हांगझोऊ, 4 अक्टूबर: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में कोरिया पर 5-3 की रोमांचक जीत के साथ 19वें एशियाई खेल के फाइनल में जगह पक्की कर ली. स्वर्ण पदक जीतने और पेरिस 2024 ओलंपिक में स्थान सुरक्षित करने के लिए टूर्नामेंट के फाइनल में भारत का सामना जापान और चीन के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. Asian Games 2023: जैवलिन थ्रो में भारत का जलवा, नीरज चोपड़ा ने अपने नाम किया गोल्ड मेडल

हार्दिक सिंह (5'), मंदीप सिंह (11'), ललित कुमार उपाध्याय (15'), अमित रोहिदास (24') और अभिषेक (54') ने भारत के लिए गोल किया. साउथ कोरिया के लिए तीनों गोल माने जुंग (17वें, 20वें और 42वें मिनट) ने किए. हॉकी का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा.

Share Now

\