इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को हराकर विश्व सीरीज टी20 फाइनल में प्रवेश किया

सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया लीजेंड्स ने यहां वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 13 रन से हराकर रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 के फाइनल में जगह बनायी.

सचिन तेंदुलकर (photo credit : twitter )

रायपुर, 18 मार्च : सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुआई वाली इंडिया लीजेंड्स ने यहां वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 13 रन से हराकर रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 के फाइनल में जगह बनायी. तेंदुलकर (65) के अर्धशतक और वीरेंद्र सहवाग की मनोरंजक तथा युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की छह छक्कों जड़ित पारी से इंडिया लीजेंड्स (India egends) ने बीती रात सेमीफाइनल मुकाबले में तीन विकेट पर 218 रन बनाये. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम छह विकेट पर 206 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने महत्वपूर्ण मौके पर 18वें ओवर में वेस्टइंडीज के दो विकेट - कप्तान ब्रायन लारा (46) और टिनो बेस्ट - झटककर इंडिया लीजेंड्स को मैच में वापसी करायी.

ड्वेन स्मिथ की 63 (36 गेंद में नौ चौके और दो छक्के) और नरसिंह देवनारायण की 59 (44 गेंद में पांच चौके और दो छक्के) रन की पारी भी टीम के काम नहीं आ सकी. वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकी और बाहर हो गयी. इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंडियन लीजेंड्स ने लगातार दूसरे मैच में 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया. तेंदुलकर के अलावा युवराज ने 20 गेंद में 49 रन की पारी खेली जिसमें छह छक्के और एक चौका जड़ा था. यह भी पढ़ें : बीजेपी मुख्यालय पर देर रात मीटिंग करते रहे पीएम मोदी, सुबह निकले रैली के लिए बंगाल

सहवाग (35 रन, 17 गेंद, पांच चौके और एक छक्का), युसूफ पठान (37) और मोहम्मद कैफ (27) ने भी मेजबानों के लिये बल्ले से योगदान दिया. युवराज ने अंतिम दो ओवरों में छह छक्के जमाये. 19वें ओवर में युवराज ने लेग स्पिनर महेंद्रा नागामूटू पर चार छक्के जबकि अगले दो छक्के सुलेमान बेन के अंतिम ओवर में लगाये.

Share Now

\