Ind vs WI: पृथ्वी शॉ ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जमकर धोया, जड़ा अर्धशतक

शॉ ने पिछले साल इसी मैदान पर रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था और शतक बनाया था. उन्हें इसी मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण करने का मौका मिला है.

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Photo: Getty)

राजकोट: मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने आज भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. अपनी पहली ही पारी में शॉ वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर टूट पड़े. शॉ ने महज 56 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए. शॉ भारत की तरफ से टेस्ट कैप पहनने वाले 293वें खिलाडी हैं. शॉ 14 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम में आ रहे हैं. बता दें कि शॉ की कप्तानी में ही भारत ने इसी साल अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था.

शॉ ने पिछले साल इसी मैदान पर रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था और शतक बनाया था. उन्हें इसी मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण करने का मौका मिला है.

बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का विकेट जल्द ही गवां दिया.

Share Now

\