नई दिल्ली 26, जून: भारतीय टीम जल्द ही मुंबई (Mumbai) से श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए रवाना होनी वाली है. टीम को यहां तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20I सीरीज खेलनी है. चयनकर्ताओं ने आगामी दौरे के लिए युवा एवं अनुभवी खिलाड़ियों की एक शानदार फौज तैयार की है. हाल के दिनों में भारतीय टीम से अंदर बाहर हो रहे 31 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) को भी श्रीलंका दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. पांडे का हाल के दिनों में क्रिकेट के मैदान में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. ऐसे में वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20I सीरीज में उम्दा प्रदर्शन कर एक बार फिर भारतीय टीम में स्थाई जगह बना सकते हैं.
वहीं अगर वह श्रीलंका दौरे पर फ्लॉप होते हैं तो शायद ही उन्हें लंबे समय तक टीम इंडिया में दोबारा मौका मिले. मौजूदा समय में देश में एक से बढ़कर एक युवा एवं अनुभवी खिलाड़ी हैं जो टीम में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. ऐसे में पांडे के लिए श्रीलंका दौरा काफी अहम हो गया है. वह भी इस बात को अच्छी तरह से समझ रहे हैं. उन्होंने हाल में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर में वह जिम में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए थे.
यह भी पढ़ें- मनीष पांडे की शादी में युवराज सिंह ने जमाया रंग, ढोल की ताल पर जमकर किया भांगड़ा, देखें वीडियो
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 26 वनडे मैच खेलते हुए 21 पारियों में 35.1 की एवरेज से 492 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज है.
वनडे क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 39 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 33 पारियों में 44.3 की एवरेज से 709 रन बनाए हैं. T20I क्रिकेट में उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे ने अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी से रचाई शादी
बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 151 मैच खेलते हुए 140 पारियों में 30.4 की एवरेज से 3461 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 20 अर्धशतक दर्ज है. पांडे का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 121.8 का है.