Ind vs Pak T20 WC 2022: रविवार को इन 6 खिलाडियों के बीच होगा महा-मुकाबला, फैंस की बल्ले-बल्ले
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के सामने भुवनेश्वर कुमार की सटिक गेंदबाजी. इसमें सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होगा भुवनेश्वर कुमार द्वारा पॉवर प्ले में गेंदबाजी जिसमे बाबर या रिजवान जैसे बल्लेबाज को को पवेलियन भेज कर अपने टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देना
23 अक्टूबर (रविवार) को T20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला होने वाला है जो मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा. जिसमे बैट और बॉल से बड़े-बड़े धमाके देखने को मिलेगा. पूरी टीम के साथ खेल में कुछ प्रमुख खिलाडी है जिनपर सबकी गहन निगाहें होगी. जो इस मैच के जनाधार होंगे. यह भी पढ़ें: वनडे विश्व 2023 से बाहर होने की पाकिस्तान की धमकी, जानें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का क्या है प्रतिक्रिया
पॉवर प्ले में शाहीन अफरीदी के खिलाफ रोहित शर्मा की बल्लेबाजी भारतीय टीम के लिया बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है क्योकि वे तेजतरार बल्लेबाजी तो कर रहे है लेकिन ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पा रहे है. और शाहीन भी अभी अभी लम्बे चोट के बाद पाकिस्तान टीम में वापसी की है. इसमें देखने वाली बात यह होगी कि इन दोनो के टक्कर में कौन चमकता है और कौन बिखरता है?
मध्यक्रम में सूर्य के धुआधार बल्लेबाजी के सामने शादाब खान कितना टिकते है या शादाब उनको कितना परेशान कर पाते है. क्योकि सुर्याकुमार यादव अपने कैरियर के सबसे अच्छे फॉर्म में है. उनके सामने किसी भी गेंदबाज का टिकना मुश्किल कर रखा है.
वही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के सामने भुवनेश्वर कुमार की सटिक गेंदबाजी होगी. इसमें सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होगा भुवनेश्वर कुमार द्वारा पॉवर प्ले में गेंदबाजी जिसमे बाबर या रिजवान जैसे बल्लेबाज को को पवेलियन भेज कर अपने टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देना. पिछले कुछ मैच में डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाने के वजह से काफ़ी ट्रोल झेल चुके भुवनेश्वर का सभी ओवर शुरू में ही निकाल कर विकेट लेने की कोशिश कर सकता है कप्तान.