IND vs NZ ODI Series 2023: न्यूजीलैंड के ये 3 खिलाड़ी वनडे सीरीज में बन सकता है भारत का सिरदर्द
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ( Photo Credit: Twitter)

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज को 3-0 से जीती थी, लेकिन भारत का अब लेवल बढना होगा क्योकि श्रीलंका के बाद भारतीय टीम को टक्कर देने के लिए NZ भारत पहुंच चुकी है. दोनों टीम अपना पिछला सीरीज जीतकर यहां टकराने वाले है. ऐसे में न्यूजीलैंड के सामने अब कड़ी चुनौती है. इस सीरीज में न्यूजीलैंड को केन विलियमसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट की काफ़ी कमी खलेगी, जो सभी टीम के लिए काफ़ी अहम खिलाड़ी हैं. इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम अभी भी भारत के लिए कांटा बनी हुई है. न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को हराकर भारत दौरे पर आयी है. जहां उन्होंने अपने बल्ले और गेंद से खूब कहर बरपाया था. यह भी पढ़ें: फॉर्म में लौटे विराट कोहली अगले पांच से 6 साल में तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर का ये अनमोल रिकॉर्ड

तीन अन्य खिलाड़ियों के अनुभव के बिना न्यूजीलैंड की टीम थोड़ी कमजोर लग सकती है, लेकिन उनके इस कमी की भरपाई करने के लिए ये तीन ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो भारत की नींद उड़ा सकते है. उनके इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो सिर्फ अपना हुनर ​​दिखाने के मौके का इंतजार कर रहे हैं.

 अच्छी फॉर्म में कप्तान टॉम लैथम

केन विलियमसन इस सीरीज से आराम दे दिया गया जो इस सीरीज में  नहीं खेल रहे हैं, जिसके कारण टॉम लैथम भारत के खिलाफ टीम का नेतृत्व करेंगे.  वह स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं और वह पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ काफी रन बना चुके हैं. इस समय उनको रोकना भारतीय गेंदबाजो के लिए आसान नहीं होगा.

डेवॉन कॉनवे को रोकना नहीं होगा आसान 

पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा हथियार डेवोन कॉनवे थे, उन्होंने एकदिवसीय श्रृंखला में दो शतक और दो अर्धशतक बनाए, जिससे न्यूजीलैंड को जीत की ओर ले जाने में मदद मिली थी. जिसके बदौलत कॉनवे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. इस दौरे पर भी कॉनवे को रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.

सोढ़ी पहले भी कर चुके है परेशान

सोढ़ी हाल ही में बहुत अच्छा खेल रहे है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक बनाकर न्यूजीलैंड को मैच जिताने में मदद की थी. वह अच्छी फॉर्म में हैं और ट्रेंट बोल्ट की गैरमौजूदगी में सोढ़ी गेंदबाजी को संभालने में मदद कर रहे हैं. भारतीय बल्लेबाजों को उनके खिलाफ खेलते समय सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि पहले भी वह उनके खिलाफ काफी सफल रहे हैं. उन्होंने कराची टेस्ट में अर्धशतक भी लगाया था.