27 नवम्बर (रविवार) को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जा रहा है. जिसमे न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था, भारत ने 12.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 89 रन बना ली थी. लेकिन आगे की खेल संभव नहीं हो सका है जिसके कारण मैच को रद्द कर दिया गया है.
ट्वीट देखें:
2ND ODI. New Zealand vs India - Match Abandoned https://t.co/frOtF82cQ4 #NZvIND— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
हैमिल्टन से फैन्स के लिए फिर आई बुरी खबर, बारिश के बाद शुरु हुई थी मैच लेकिन बारिश के कारण फिर से मुकाबले को रोक दिया गया है. खबर लिखे जानें तक भारत ने 12.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 89 रन बना ली थी.ट्वीट देखें:
...and the drizzle returns!
The players have come OFF the field. #TeamIndia 89/1 after 12.5 overs.@ShubmanGill batting on 45* & @surya_14kumar unbeaten on 34.
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF7L9O4 #NZvIND
📸 Courtesy: Photosport NZ pic.twitter.com/C8cPUVJecd— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
लम्बे समय से लगातर हो रही बारिश के बाद फिर से मैच होगा शुरू, 29 ओवर का खेला जायेगा मुक़ाबलाट्वीट देखें:
🚨 Update
The covers are OFF & the play is set to resume at 06.40 PM (Local Time) - 11.10 AM IST.
𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝗱 𝗣𝗹𝗮𝘆𝗶𝗻𝗴 𝗖𝗼𝗻𝗱𝗶𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀
29 overs/side
10 mins break between innings
No drinks break
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/IBzT5NOiU9— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
हैमिल्टन से फैन्स के लिए अच्छी खबर है क्योंकि सेडॉन पार्क में बारिश रुक गई है और यह थोड़ा तेज भी दिख रहा है. अंपायर मैदान पर हैं और मैदान के हालात पर चर्चा कर रहे हैं. उम्मीद है कि हम बहुत जल्द फिर से मैच शुरू हो सकता है ट्वीट देखें:
The @seddonparknz ground staff gets some assistance from @surya_14kumar 🏏 #NZvIND pic.twitter.com/0N856oLZfL— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 27, 2022
हैमिल्टन की बारिश को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि वह जल्दी ही रुकने वाली है. निराश फैंस स्टेडियम से वापस जाने लगे हैं. वहीं खिलाड़ी अभी भी बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैंट्वीट देखें:
Rain 🌧️ is getting heavier here in Hamilton!
The covers are 🔛!
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF7L9O4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/rEUMA5fzH2— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. बारिश के कारण मैच को रोका गया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.5 ओवर में बिना कोई नुकसान के 22 रन बना ली है.
ट्वीट देखें:
The waiting game continues! ⌛️
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/CPtTyrx6FF— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. बारिश के कारण मैच को रोका गया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.5 ओवर में बिना कोई नुकसान के 22 रन बना ली है.ट्वीट देखें:
Rain 🌧️ stops play in Hamilton! #TeamIndia 22/0 after 4.5 overs.
We will be back with further updates.
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF7L9O4 #NZvIND pic.twitter.com/j7Uzuq0lic— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
मौसम में खराबी के वजह से टॉस में 10 मिनट की देरी, पिच से कवर हटाया जा रहा है बहुत जल्द टॉस होने की संभावना, मैच की हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे.
🚨 Update from Hamilton 🚨
Toss delayed by 10 minutes & will take place at 02.10 PM (Local Time) - 06.40 AM IST.
No change in scheduled start of play - 02.30 PM (Local Time) - 07.00 AM IST.
Stay tuned for further updates. #TeamIndia | #NZvINDpic.twitter.com/oOYLpIUdsM— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे से पहले हैमिल्टन में धूप दिखी. इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है और हालांकि अभी तक इससे इंकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन यह प्रशंसकों के लिए एक उत्साहजनक संकेत है.ट्वीट देखें:
Hamilton weather Live now pic.twitter.com/l6Jf2gOZCj— A Singh (@_hardysingh_) November 26, 2022
India will play New Zealand in the 2nd ODI tomorrow from 7am, live on Prime and DD Sports also on TV.Rain is predicted!— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 26, 2022
27 नवम्बर (रविवार) को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में भारतीय समयानुसार सुबह 07:00 बजे से खेला जायेगा. मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. वहीं अगर भविष्यवाणियों की मानें तो यह खबर क्रिकेट फैंस को निराशजनक हो सकती है. पहला मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया सेडन पार्क में जोरदार वापसी कर सीरीज में बराबरी करेगी, लेकिन बारिश सब कुछ बिगाड़ सकती है (Hamilton Weather Report). इससे पहले टी-20 सीरीज में भी बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया था. मेजबान कीवी टीम ने पहला मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. यह भी पढ़ें: 7 विकेट की हार के बावजूद भारत शीर्ष पर काबिज, न्यूजीलैंड को मिला दो स्थान की फायदा
हैमिल्टन में कैसा होगा मौसम का हाल?
मौसम रिपोर्ट के अनुसार, हैमिल्टन में रविवार दोपहर स्थानीय समयानुसार लगभग चार घंटे तक बारिश होने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे निर्धारित है लेकिन बारिश के कारण इसमें भी देरी हो सकती है. लेकिन सेड्डन पार्क में जल निकासी की अच्छी व्यवस्था है. ऐसे में अगर बारिश 8: 30 या 9 बजे तक भी रूकती है तो मैच कम ओवर के लिए खेला जा सकता है पूर्वानुमान के अनुसार सुबह 05:30 बजे के बाद से बादल छाए रहेंगे.
सेडॉन पार्क स्टेडियम पिच रिपोर्ट
न्यूज़ीलैंड की अन्य पिचों की तरह, सेडॉन पार्क की पिच भी बल्लेबाजों के लिए फ़ायदेमंद रहेगा. पिच की वास्तविक नेचर बल्लेबाजों को उनको बड़ी शॉट्स खेलने में मदद करती है. पहले वनडे में दोनों टीमों के 300 से अधिक रन बनाने के साथ, हम सेडॉन पार्क में इसी तरह के रन फेस्ट की उम्मीद कर सकते हैं.