IND vs ESP Hockey: आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए स्पेन से टकराएगी टीम इंडिया, यहां जानें ओलंपिक इतिहास में भारतीय हॉकी टीम ने कब-कब कांस्य पदक किया हैं कब्जा

हॉकी के इतिहास में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 8 गोल्ड मेडल जीते हैं. इसके अलावा टीम इंडिया की झोली में 1 सिल्वर और 3 कांस्य पदक भी आए हैं. सन 1928 के एम्स्टर्डम ओलंपिक से भारतीय हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन किया था. उस सीजन में मेजर ध्यान चंद की अगुवाई में टीम इंडिया ने 29 गोल किए और एक भी गोल नहीं खाया था.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

IND vs ESP Hockey: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) सेमीफाइनल में हारने के बावजूद भी मेडल की दौड़ में बरकरार है. हरमनप्रीत सिंह (Harmanpret Singh) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) अपने कांस्य पदक (Bronze medal) के मुकाबले में स्पेन (Spain) से आज यानी 8 अगस्त को भिड़ेगी. इससे पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय हॉकी टीम को जर्मनी (Germany) के खिलाफ 3-2 से हार झेलनी पड़ी थीं. इसी के साथ टीम इंडिया का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया है. IND vs ESP Hockey, Paris Olympics 2024 Live Streaming In India: ब्रॉन्ज मेडल के लिए स्पेन से टकराएगी भारतीय टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं फ्री में मैच

पिछले ओलंपिक में भारतीय टीम ने जर्मनी को हराकर ही ब्रॉन्ज मेडल जीता था. लेकिन इस बार जर्मनी ने हिसाब बराबर कर लिया है. सेमीफाइनल हारने के बाद भी टीम इंडिया के पास मेडल जीतने का एक और मौका है. अगर टीम इंडिया अपने अगले मैच में स्पेन को हरा देती है तो यह ओलंपिक इतिहास में भारतीय हॉकी टीम का कुल 13वां मेडल होगा. चलिए देखते हैं भारतीय हॉकी टीम ने कब-कब कांस्य पदक जीते हैं.

टोक्यो ओलंपिक 2021: पिछले टोक्यो ओलंपिक में टीम इंडिया ने कांस्य पदक जीता था. कांस्य पदक के मुकाबले में टीम इंडिया ने जर्मनी को 5-4 से हराया था. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 41 साल के बाद हॉकी में कोई मेडल जीता था. इससे पहले टोक्यो खेलों के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को बेल्जियम के खिलाफ 2-5 से हार का सामना करना पड़ा था. पिछले सीजन में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 6 गोल हरमनप्रीत सिंह ने किए थे.

म्यूनिख ओलंपिक 1972: साल 1972 का ओलंपिक सीजन जर्मनी के म्यूनिख में खेला गया था. पूल-बी में मौजूद टीम इंडिया ने क्वालिफिकेशन में अपने 7 में से 5 मुकाबले जीतते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थीं. सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 2-0 से हराया था. इसके बाद कांस्य पदक के मुकाबले में टीम इंडिया ने नीदरलैंड को 2-1 से हराया था. उस सीजन में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा गोल मुखबैन सिंह (8) ने किए थे.

मेक्सिको ओलंपिक 1968: साल 1968 के ओलंपिक खेल मेक्सिको में आयोजित हुए थे. पहले दौर में टीम इंडिया ने अपने 7 में से 6 मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थीं. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हरा दिया था. इसके बाद कांस्य पदक के मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्ट जर्मनी को 2-1 से हराया था. उस सीजन में पाकिस्तान ने गोल्ड और ऑस्ट्रेलिया ने सिल्वर मेडल जीते थे.

भारतीय हॉकी टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा 8 गोल्ड: हॉकी के इतिहास में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 8 गोल्ड मेडल जीते हैं. इसके अलावा टीम इंडिया की झोली में 1 सिल्वर और 3 कांस्य पदक भी आए हैं. सन 1928 के एम्स्टर्डम ओलंपिक से भारतीय हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन किया था. उस सीजन में मेजर ध्यान चंद की अगुवाई में टीम इंडिया ने 29 गोल किए और एक भी गोल नहीं खाया था. दिलचस्प रूप से भारत ने 1928 से 1956 तक हुए सभी 6 सीजन में गोल्ड जीते थे.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट? हार्दिक पांड्या बन सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान; रिपोर्ट

Ranji Trophy 2024-25 Schedule: जानिए भारतीय डोमेस्टिक फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के मैचों का टाइम टेबल के साथ पूरा शेड्यूल

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने विचार कर रही भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड, BGT में दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई सरगर्मी; रिपोर्ट्स

IND Likely Squad For T20I, ODI Series vs ENG 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में होगी टीम इंडिया की परीक्षा, इन दिग्गजों की होगी स्क्वाड में धमाकेदार वापसी

\