वनडे और टी20 में वापसी के सवाल पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी
रविचंद्रन अश्विन (Photo Credits: BCCI)

नई दिल्ली, 16 मार्च : भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का कहना है कि उनके वनडे और टी20 टीम में वापसी का सवाल हास्यास्पद है क्योंकि वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संतुष्ट हैं. अश्विन भारतीय टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्होंने जुलाई 2017 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) में सीमित ओवरों का मैच नहीं खेला है. अश्विन इस दौरान आईपीएल में खेलते रहे हैं.

अश्विन ने इंडिया टूडे से कहा, "कई बार ऐसा समय आता है जब आपको खुद से प्रतिस्पर्धा करनी होती है लेकिन मैं अपने जीवन में संतुलन बनाना जानता हूं और मुझे पता है कि खुद से कैसे प्रतिस्पर्धा करनी है." उन्होंने कहा, "जब कोई यह सवाल पूछता है कि मैं वनडे और टी20 टीम में कब वापसी करूंगा तो यह सवाल मुझे हास्यास्पद लगते हैं क्योंकि मैं काफी शांति से हूं और जैसे रह रहा हूं वैसे खुश हूं." यह भी पढ़ें : Ind vs Eng T20I 2021: आज इंग्लैंड को फिर धुल चटाने की नीयत से मैदान में उतरेंगे विराट के वीर, यहां देखें दोनों टीम

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज (Test series) में अश्विन टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बने थे. अश्विन ने कहा, "मुझे जब भी अवसर मिला उसमें मैंने गेम ब्रेकिंग प्रदर्शन करने की कोशिश की. लेकिन लोग जो सवाल करते हैं और अपनी राय रखते हैं उससे मैं चिंतित नहीं होता."