Ind vs Aus, Test Series: ईशांत की गैरमौजूदगी में इस धाकड तेज गेंदबाज को मिल सकता है मौका, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बढ़ सकती है टेंशन

अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद पांच बार आस्ट्रेलिया (Australia) का दौरा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन सकते थे, लेकिन अब वह आस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Twitter)

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर : अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद पांच बार आस्ट्रेलिया (Australia) का दौरा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन सकते थे, लेकिन अब वह आस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. ईशांत ने पिछले दौरे पर 68 प्रतिशत आस्ट्रेलियाई विकेट हासिल किए थे. चोट के कारण वह आईपीएल में भी नहीं खेले थे और अब आस्ट्रेलियाई दौरे से भी बाहर हो गए हैं. ईशात की गैर मौजूदगी में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी में से किसी एक को चुनना पड़ेगा.

ईशांत ने आस्ट्रेलिया में 13 से भी अधिक मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं. इन 31 में से उन्होंने करीब दो-तिहाई विकेट नंबर एक से नंबर पांच तक के बल्लेबाजों के लिए हैं. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पिछले सप्ताह कहा था कि भारत को ईशांत की कमी खलेगी. उन्होंने कहा था, " ईशांत का न होना उनके लिए संभवत एक बहुत बड़ा नुकसान है. उन्होंने काफी क्रिकेट खेले हैं. उनके बिना उनकी टीम मजबूत नहीं होगी." यह भी पढ़ें : On This Day in 2017: ‘हिटमैन’ Rohit Sharma ने आज ही के दिन वनडे क्रिकेट में जड़ा था तीसरा दोहरा शतक

भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को स्मिथ का समर्थन करते हुए कहा कि निश्चित रूप से ईशांत की कमी खलेगी क्योंकि वह काफी सीनियर तेज गेंदबाज है. उन्होंने ही कहा कि इसके बावजूद भारत के पास अच्छे विकल्प है. रहाणे ने कहा, " मुझे लगता है कि हमारे पास वास्तव में एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है. उमेश, सैनी,सिराज, बुमराह और शमी सभी अच्छे गेंदबाज हैं और उनके पास अनुभव भी है. उन्हें पता है कि यहां कैसी गेंदबाजी करनी है. यह सब गेंदबाजी साझेदारी को लेकर है. आप जानते हैं कि हमने पिछली बार यहां अच्छी गेंदबाजी की थी. यह नयी सीरीज है जो गुलाबी गेंद से शुरू होगी. लय हासिल करना जरूरी है. मेरा मानना है कि हमारे गेंदबाज 20 विकेट ले सकते हैं." यह भी पढ़ें : Cheteshwar Pujara Completes 10 Years in International Cricket: चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 10 साल, सपोर्ट के लिए फैंस का किया शुक्रिया

रहाणे ने संकेत दिया कि ईशांत की अनुपस्थिति में भारत पहले टेस्ट में उमेश के साथ उतर सकता है. उमेश दूसरे अभ्यास मैच में नहीं खेले थे. लेकिन पहले अभ्यास मैच में उन्होंने चार विकेट लिए थे. उन्होंने आस्ट्रेलियाई ओपनर जो बर्न्‍स को दोनों बार और कप्तान टिम पेन को भी आउट किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4, Brisbane Weather Forecast: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें ब्रिसबेन का पूरे दिन का मौसम का हाल

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की होगी तलाश, तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन की ओर धकेलना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा टारगेट, न्यूजीलैंड जीत से 8 विकेट दूर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Preview: निर्णायक होगा न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड आखिरी टेस्ट का चौथा दिन, यहां जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\