IND vs AUS, Champions Trophy 2025 Semi Final: 'सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पास एडवांटेज', लक्ष्मी रत्न शुक्ला और फैंस ने दी प्रतिक्रिया
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credit: X Formerly Twitter)

कोलकाता/बेतिया, 4 मार्च : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में आज टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस मैच को लेकर देशभर में उत्साह दिखाई दे रहा है और क्रिकेट फैंस ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं. पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि लंबे समय के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल में भिड़ंत होनी है, यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है.

उन्होंने कहा, "इस मैच में एडवांटेज भारत के पास है, क्योंकि दुबई में स्पिनरों का जलवा रहेगा. पाकिस्तान और दुबई की पिच में काफी अंतर है. दुबई की पिच पर स्पिनरों का बोलबाला रहेगा और यही खास बात है कि भारत ज्यादा स्पिनरों को इस मैच में खिला रहा है, जिसका एडवांटेज मिलेगा. साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी जैसे क्रिकेटर हैं, वो भी आज अपना अच्छा प्रदर्शन देंगे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया भी एक अच्छी टीम है और उनके खिलाड़ी भी फॉर्म में हैं." वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर क्रिकेट फैंस भी टीम इंडिया की जीत को लेकर आश्वस्त हैं. यह भी पढ़ें : IND vs AUS, Champions Trophy 2025 Semi Final Records: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में होगी रिकॉर्ड्स की बरसात, जानिए किन दिग्गजों के बड़े कीर्तिमानों पर खतरा?

क्रिकेट प्रशंसक तैसली ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मैं भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर काफी उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज करेगी. क्रिकेट प्रशंसक गायत्री घोष ने कहा कि मुझे लगता है कि आज का मुकाबला काफी रोमांचक है, क्योंकि दोनों ही टीमें जबरदस्त खेल रही हैं. मुझे उम्मीद है कि आज इंडिया जीतेगी. वहीं, अन्य क्रिकेट प्रशंसक प्रियंका बसु ने कहा कि मेरा मानना है कि आज का मुकाबला रोमांचक होगा, लेकिन जीत टीम इंडिया की होगी.

क्रिकेट फैंस श्रेया कुमारी महतो ने कहा कि आज का मुकाबला काफी अच्छा होगा, लेकिन मुझे लगता है कि टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करेगी और विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. बिहार के बेतिया में भी क्रिकेट प्रशंसक हैं और छात्रों में मैच को लेकर काफी उत्साह है. क्रिकेट फैंस ने कहा कि मुझे लगता है कि आज के मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2023 विश्वकप फाइनल की हार का बदला लेगी. भारत के पास मौका है और मैं टीम को मैच के लिए बधाई देता हूं. क्रिकेट फैंस ने कहा कि मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद है कि आज टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करेगी. क्रिकेट प्रशंसक ने कहा कि आज का मैच आसान नहीं है. मुझे लगता है कि टीम इंडिया आज का मैच तो जीतेगी ही, साथ ही फाइनल मुकाबले में भी बाजी मारेगी.