Ind vs Aus 3rd Test 2021: ऑस्ट्रेलिया टीम का दावा- भारतीय स्पिनरों के लिए तैयार किया प्लान, पिछले टेस्ट में कंगारू बल्लेबाज हुए थे फेल

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों के खिलाफ आक्रमण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है और कहा गया है कि वह जिस तरह के शॉट्स खेलने में सक्षम हों, चाहे रिवर्स स्वीप या स्वीप, खेलें.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

सिडनी, 6 जनवरी: आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों के खिलाफ आक्रमण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है और कहा गया है कि वह जिस तरह के शॉट्स खेलने में सक्षम हों, चाहे रिवर्स स्वीप या स्वीप, खेलें. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चार मैचों की मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारतीय स्पिनरों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए. खासकर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के सामने जिन्होंने दो मैचों में अभी तक 10 विकेट लिए हैं और इन विकेटों में सबसे अहम दो बार स्टीव स्मिथ का विकेट रहा है.

आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Pen) ने गुरुवार से सिडनी (Sydney) क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले कहा, "हमने मानसिकता की बात की है. हमारे पास कुछ अच्छे प्लान हैं. यह सिर्फ मैदान पर जाकर हिम्मत के साथ प्लान को लागू करने की बात है. इसलिए अगर आप उस तरह के बल्लेबाज हो जो गेंदबाजों को हवा में मारना पसंद करते हो या उस तरह के बल्लेबाज हो जो स्पिनरों पर स्वीप या रिवर्स स्वीप खेलना पसंद करते हो तो हम इस तरह से खेलने को प्रेरित कर रहे हैं." पेन ने माना कि उनके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को हावी होने का मौका दिया.

यह भी पढ़े: रंग लाई विराट कोहली की रणनीति, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन पर जुबानी हमला कर लिया विकेट.

उन्होंने कहा, "हमने अपने बल्लेबाजों को सलाह दी है कि आप अपना खेल खेलें. मुझे लगता है कि हमने कई बार उन्हें अपने ऊपर हावी होने दिया और उन्हें हमारे ऊपर दबाव बनाने दिया. दबाव के साथ आप विकेट खोते हो. इसलिए यह अपने प्लान को लेकर स्पष्ट रहने की बात है. साथ ही उसे लागू करने की हिम्मत और अपने तरीके से खेलने की भी बात है."

पेन ने कहा कि वह भारतीय गेंदबाजी में शामिल किए जाने वाले नए चेहरों पर आक्रमण करेंगे मसलन मोहम्मद सिराज  (Mohammad Siraj) और जो भी उमेश यादव (Umesh Yadav) के स्थान पर आता है (नवदीप सैनी) (Navdeep Saini). साथ ही कोशिश करेंगे कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अश्विन को थका दें.

यह भी पढ़े: Ind vs Aus 3rd Test 2021: मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी खबर, ये बड़ा खिलाडी हुआ फिट.

उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि बुमराह और अश्विन ज्यादा से ज्यादा ओवर फेंकें और हम भारतीयों के खिलाफ काफी सारे रन बनाएं, लेकिन हमने देखा है कि भारतीय बल्लेबाजी में काफी गहराई है, यही बात उनके गेंदबाजी आक्रमण पर भी लागू होती है. हमने उन्हें अच्छा करते हुए देखा है. जो खिलाड़ी आए हैं, हमने उनके खिलाफ आस्ट्रेलिया-ए में रहते हुए खेला है. हम जानते हैं कि उनके पास क्या क्षमता है."

विकेटकीपर ने कहा, "लेकिन हां, अहम बात यह है कि हम बुमराह और अश्विन को काफी सारे ओवर फेंकने पर मजबूर करें अगर हम यह कर सके तो हम काफी सारे रन बनाएंगे और हम युवा खिलाड़ियों को ज्यादा गेंदबाजी करने को मजबूर करेंगे."

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs India, Boxing Day Test: मेलबर्न में टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Australia vs India, 4th Test Stats And Record Preview: चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी टीम इंडिया, मेलबर्न टेस्ट में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

Virat Kohli Test Record Against Australia: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, 'रन मशीन; के आंकड़ों पर एक नजर

\