IND vs AUS 1st Test Likely Playing XI: केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजी संयोग का किया खुलासा, देखें संभावित प्लेइंग XI
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल/ कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज (Border-Gavaskar Series) को टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे कड़ी प्रतिद्वंद्विता में से एक माना जाता है. जब भी भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) का आमना-सामना हुआ है, मैदान पर कुछ यादगार पल और शानदार प्रदर्शन हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया और भारत, वर्तमान में आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग (ICC Men's Test Ranking) में क्रमश: नंबर एक और दो स्थान पर हैं, दोनों टीमों के बीच भयंकर प्रतिद्वंद्विता को दूर करने के लिए 9 फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की श्रृंखला में आमने-सामने होंगे. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा, अगर ऑस्ट्रेलियाई पहली पारी में अच्छा स्कोर हासिल करता है, तो वे भारत पर बना सकते हैं दबाव
बीते दिन एक प्रेस कांफ्रेंस में उपकप्तान केएल राहुल ने कहा की भारतीय टीम तीन स्पिन अटैक के साथ उतार सकती है ताकि ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजो पर दबाव बना सके. क्योकि भारतीय पिच हमेशा से ही स्पिन के फेवर में होती है. इसके लिए भारतीय टीम वींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल/ कुलदीप यादव में से किसी 3 स्पिन गेंदबाजो के साथ उतार सकती है. उन्होंने ख़ुद को मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी के लिए भी फिट बताया. क्योकि कप्तान रोहित शर्मा अपने नए जोड़ीदार शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते है.
रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 5 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार है और नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहा है. रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मैच में 63 विकेट लिए है, जिसमें से 3 बार पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए है. इसके अलावा 2017 में रवींद्र जडेजा ने ने बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में सर्वाधिक 25 विकेट लिए थे.
आर अश्विन
ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर सबसे बड़ा खतरा आर अश्विन से है. टेस्ट क्रिकेट में भारत में आर अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा है. पिछले 20 टेस्ट सीरीज की बात करें तो 7 में प्लेयर ऑफ द सीरीज आर अश्विन रह चूके हैं.
अक्षर पटेल/ कुलदीप यादव
तीसरे स्पीनर के तौर पर अक्षर पटेल या कुलदीप यादव में से किसी एक को जगह मिल सकती है लेकिन अक्षर पटेल को जगह मिलने की सम्भावना ज्यादा है क्योकि वे गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन फॉर्म में है. जो इनके लिए प्लस पॉइंट है लेकिन कुलदीप का भी क=फॉर्म कमाल का है लेकिन बल्लेबाजी में अक्षर पटेल के सामने पिछड़ सकते है.
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल/ कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ट्वीट देखें: