Ind beat Ban: तब धोनी अब राहुल, वर्ल्ड कप में ये 2 रन-आउट बांग्लादेश को हमेशा सताएंगे
धोनी और KL राहुल द्वारा रन आउट

आज भारत ने बांग्लादेश को पांच रन से हराकर T20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह बना ली है. इस रोमांचक मुकाबले में एक पल ऐसा आया था जब लग रहा था की मुक़ाबला बांग्लादेश के पक्ष में जा रहा था. बांग्लादेश की सलामी जोड़ी धुआधार रन बनाये जा रहे थे. भारतीय गेंदबाजो पर भारी पड़ रहे थे तभी बारिश के बाद 8वे ओवर में कुछ ऐसा हुआ जो मैच का रुख बदल दिया और बांग्लादेश के पक्ष में जाती मैच को भारत ने छीन लिया. वह पल KL राहुल द्वारा लिटन दास का रन आउट था जहा से मैच का रुख बदला. यह रन आउट T20 विश्व कप 2016 की धोनी द्वारा किया गया रन आउट की याद दिलाती जिसके बाद भारत ने बांग्लादेश के मुह से जीत छीन ली थी. यह भी पढ़ें: बांग्लादेश पर रोमांचक जीत से भारत ग्रुप में टॉप पर, देखें दोनों ग्रुप के पॉइंट्स टेबल

2016 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एक रन से मात देकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. लेकिन धोनी के बिना ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं था. हार्दिक पंड्या ने इस मैच में आखिरी ओवर फेंका था और उन्हें 11 रन बचाने थे. ओवर की पहली गेंद पर सिर्फ एक रन आया था. लेकिन इसके बाद मुशफिकुर रहमान ने उनकी दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो चौके लगाकर मैच बांग्लादेश की झोली में डाल दिया था. पर अगली दो गेंदों पर पंड्या ने रहमान और महमुदुल्लाह को आउट कर दिया. आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को जीत के लिए 2 रन बनाने थे और अगर वो एक रन भी लेने में सफल हो जाता तो मैच ड्रॉ होता

यह दोनों रन आउट बांग्लादेश के लिया काल बना है दोनों रन आउट के बाद बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश के खिलाडियों को सामने में भी रन आउट डरायेगा.