India vs Australia T20 World Cup 2022 Warm-Up Match: आखिरी ओवर में शमी के विकेटों का चौका टीम इंडिया ने कंगारुओं को किया पस्त

India vs Australia T20 World Cup 2022 Warm-Up Match: 17 अक्टूबर (सोमवार) को T20 विश्व कप 2022 से पहले अभ्यास मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ ब्रिस्बेन के ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. जिसके बाद भारतीय टीम ने 186 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दिया था. अपने गेंदबाजो के अच्छी प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम ने मैच को बचाने में सफल रही. भुनेश्वर कुमार को 2 , अर्शदीप, हर्शल पटेल और चहल को 1-1 विकेट मिला. मोहम्मद शमी द्वारा फेकी गयी आखरी ओवर में चार विकेट भारत के जीत के लिए अहम साबित हुई. आखरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 11 रन बनाने थे और हाथ में चार विकेट सुरक्षित था लेकिन शमी ने मात्र 4 रन देकर 3 विकेट लिया और एक रन आउट करके मैच भारत के खाते में डाल दिया. यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप के पहले जाने इससे जुडी कुछ तथ्य और आंकड़ें

ऑस्ट्रेलिया के सलामी जोड़ी मिशेल स्टार्क ( 35) और अरोन फिंच (76)  ने एक मजबूत शुरुआत की थी ऐसा लग रहा था ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में एक तरफ जीत दर्ज करलेगा लेकिन उसके भारतीय गेंदबाजो के वापसी के बाद लगातार विकेटों के पतझर ने भारत की भी वापसी कराई.

पहली पारी में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का विकेट मात्र (15) रन के व्यक्तिगत स्कोर पर खोने के बाद कोहली भी कोई खास बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन सुर्याकुमार यादव (50) और KL राहुल (50) के बदौलत 186 रनों के एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाए अंत में दिनेश कार्तिक के 20 रनों का योगदान महत्वपूर्ण था.

वही ऑस्ट्रेलिया के तरफ से केन रिचर्डसन 4, माक्सवेल और अष्टन आगर ने 1-1 विकेट लिया.