ICC :आईसीसी ने मैच फिक्सिंग मामले में यूएई के 2 क्रिकेटरों को निलंबित किया
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

दुबई, 27 जनवरी : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो क्रिकेटरों मोहम्मद नावेद और शमीन अनवर बट्ट को मैच फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है. आईसीसी ने कहा कि नावेद और अनवर को अक्टूबर 2019 में टी 20 विश्व कप क्वालीफायर में आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी कोड के तहत आरोपित किया गया था और यूएई में क्वॉलीफायर शुरू होने से कुछ दिन पहले निलंबित कर दिया गया था.

आईसीसी ने कहा कि जोड़ी निलंबित रहेगी और प्रतिबंधों का नियत समय में पालन होगा. दोनों ने 2019 टी-20 विश्व कप क्वॉलीफायर के दौरान मैच फिक्सिंग में लिप्त पाए गए थे. यह भी पढ़ें : ICC World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के बाद बढ़ा टीम इंडिया का टशन, पहुंचा टॉप पर

क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने कहा कि दोनों को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.