आईसीसी रैंकिंग: वनडे में सलामी बल्लेबाज विराट कोहली शीर्ष पर, कौन है दूसरे और तीसरे स्थान पर, जानने के लिए पढ़ें

आईसीसी ने बुधवार को अपनी नई रैंकिंग जारी की. आईसीसी की वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अभी भी पहले स्थान पर जमे हुए हैं. विराट कोहली 2017 से अब तक वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं. वहीं तीसरे स्थान पर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं.

आईसीसी (Photo Credits: File Image)

आईसीसी ने बुधवार को अपनी नई रैंकिंग जारी की. आईसीसी की वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अभी भी पहले स्थान पर जमे हुए हैं. विराट कोहली 2017 से अब तक वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं. वहीं तीसरे स्थान पर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. आगे जानें रैंकिंग में कौन है द्वितीय स्थान पर...यह भी पढ़ें: IPL 2021: टी20 में इस रिकॉर्ड के करीब विराट कोहली, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग

शीर्ष स्थान पर काबिज विराट कोहली के अभी 857 रेटिंग पॉइंट हैं. हालांकि अब उनके शीर्ष स्थान को पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) से कड़ी चुनौती मिल रही है. बाबर के अभी 852 रेटिंग पॉइंट हैं और 5 पॉइंट के अंतर से बाबर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान (Pakistan) के ही एक अन्य सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) को भी उनके बेहतरीन बल्लेबाजी का पुरस्कार आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में मिला है. वनडे रैंकिंग में उन्हें सात स्थान का फायदा हुआ है और वह अब 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं. फखर ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 193 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. इसके अलावा इंग्लैंड के ओपनिंग बैट्समैन जॉनी बेयरस्टो और दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्वान्टन डी कॉक को भी इनाम मिला है और दोनों क्रमशः छठे और दसवें स्थान पर आ गए हैं.

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग -

वनडे गेंदबाजी की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) एक स्थान की छलांग के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. रबाडा को रैंकिंग में एक पायदान का इनाम मिला. वहीं दक्षिण अफ्रीका के दूसरे तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे ने पाकिस्तान के विरुद्ध दो मैचों में सात विकेट लिए हैं. परिणामस्वरूप एनरिच नॉर्त्जे अपने करियर के श्रेष्ठ 73 वें पायदान पर आ गए हैं. वहीं वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Bolt) अभी भी पहले पायदान पर काबिज हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) पहले दस गेंदबाजों में इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं और वे चौथे स्थान पर बने हुए हैं. यह भी पढ़ें: दिल्ली में IPL मैच के लिए Night Curfew में मिलेगी ढील? जानें क्या कहा मंत्री सत्येंद्र जैन ने

वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग

बात अगर वनडे में ऑलराउंडर रैंकिंग की करें तो साकिब अल हसन (Saqib Al Hasan) शीर्ष पर हैं दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स काबिज हैं. भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एकमात्र भारतीय हैं,  इस सूची में और वो नौवें स्थान पर डटे हुए हैं. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिशेल सैंटनर (Michelle Santner) एक पायदान के उछाल के साथ छठे पर आ गए हैं.

टी-20 रैंकिंग

टी20 क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ करियर की शुरुआत करने वाले न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज फिन एलन (Fin allen) अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन की बदौलत टॉप-100 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं. वहीं टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान (David malan) शीर्ष पर काबिज हैं. भारत की ओर से विराट कोहली और लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) क्रमश: पांचवें तथा छठे स्थान पर जमे हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के तेज गेंदबाज तबरेज शमसी (Tabrez Shamsi) टी-20 गेंदबाजी में पहले पायदान हैं. वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ऑलराउंडर की सूची में टॉप पर काबिज हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\