ICC player of the month: जोस बटलर और पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन को 'आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ' से नवाजा गया
पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन ( Photo Credit: Twitter/@IANS)

दुबई, 12 दिसंबर इंग्लैंड के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान जोस बटलर को नवंबर में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के महीने के खिलाड़ी पुरस्कार के लिए चुना गया. पाकिस्तान की सिदरा अमीन को आयरलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए महिला वर्ग में महीने की क्रिकेटर का पुरस्कार मिला. यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने तीन खिलाड़ियों का किया प्रमोशन, वहीं इन दो प्लेयर्स को लगा तगड़ा झटका

विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बटलर ने महीने के शुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में 20 रन की नाटकीय जीत में शानदार प्रदर्शन करके मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया था. उन्होंने 47 गेंदों पर 73 रन बनाकर इंग्लैंड के टी20 विश्व कप के अभियान की शानदार नींव रखी थी.

इंग्लैंड के नॉकआउट में पहुंचने के बाद बटलर ने भारत के खिलाफ 49 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 26 रन का उपयोगी योगदान दिया था। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता.

बटलर ने कहा,‘‘ मैं प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे नवंबर महीने का आईसीसी खिलाड़ी चुनने के लिए मतदान किया। मुझे यह पुरस्कार अपनी टीम के साथियों के प्रयासों से मिला. हमारे लिए यह महीना अविश्वसनीय रहा जिसमें हमने ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी20 विश्व कप जीता.’’

अमीन को महिला वर्ग में नवंबर में आयरलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला. उन्होंने इस श्रृंखला में 277 रन बनाए और वह केवल एक बार आउट हुई.

अमीन ने पहले मैच में नाबाद 176 रन बनाए और अपनी टीम को 128 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने दूसरे मैच में 93 गेंदों पर नाबाद 91 रन बनाकर टीम को नौ विकेट से जीत दिलाई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)