नई दिल्ली: देश की बेटी हिमा दास ने गुरुवार को फिनलैंड के टेम्पेरे में जारी आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण जीत कर इतिहास रचा है. उन्होंने वह कर दिखाया है जो अब तक कोई महिला एथलीट नहीं कर पाई थी। हिमा दास भारत की ओर से ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वालीं पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. हिमा ने राटिना स्टेडियम में खेले गए फाइनल में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए जीत हासिल की.
हिमा इसके साथ ही भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की सूची में शामिल हो गई जिन्होंने 2016 में पिछली प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता था. वह हालांकि इस प्रतियोगिता के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली ट्रैक खिलाड़ी हैं.
She's done it!
Hima Das is the first Indian woman to win an IAAF world U20 title!@afiindia #IAAFworlds pic.twitter.com/my1w3nIxFV
— IAAF (@iaaforg) July 12, 2018
जानिए कौन हैं हिमा दास (Hima Das)?
बता दें कि हिमा दास असम के नगांव जिले के धिंग गांव की रहने वाली हैं. वह अभी सिर्फ 18 साल की हैं. हिमा एक साधारण किसान परिवार से आती हैं. उनके पिता चावल की खेती करते हैं. वह परिवार के 6 बच्चों में सबसे छोटी हैं. हिमा पहले लड़कों के साथ फुटबॉल खेलती थीं और एक स्ट्राइकर के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहती थीं. उन्होंने 2 साल पहले ही रेसिंग ट्रैक पर कदम रखा था.
Kolkata Police joins the rest of the country in congratulating Hima Das, the 18 year old sprinter who created history by winning the gold in the 400 metres sprint yesterday in the U-20 World Athletics Championships in Finland. India’s first ever track gold in world championships. pic.twitter.com/G8MqIIDxsu
— Kolkata Police (@KolkataPolice) July 13, 2018
हिमा के कोच निपोन दास का कहना है, 'एथलीट बनने के लिए हिमा को अपना परिवार छोड़कर लगभग 140 किलोमीटर दूर आकर रहना पड़ा था.'
India is delighted and proud of athlete Hima Das, who won a historic Gold in the 400m of World U20 Championships. Congratulations to her! This accomplishment will certainly inspire young athletes in the coming years.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2018
गौरतलब है कि अप्रैल में गोल्ड कोस्ट में खेले गए कॉमनवेल्थ खेलों की 400 मीटर की स्पर्धा में हिमा दास (Hima Das) ने छठा स्थान हासिल किया था. 400 मीटर की दौड़ को पूरा करने के लिए उन्हें 51.32 सेकंड लगे थे.
In the video below, you will see what makes Hima Das, Gold medalist at the world under-20 Athletics Championship, in Finland, so special!
This is India’s first ever Gold in a track event at a world championship.
I salute her achievement & congratulate her on her historic win. pic.twitter.com/N4q62mVecM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 13, 2018
इसके साथ ही हाल ही में गुवाहाटी में हुए नेशनल इंटरस्टेट चैंपियनशिप में अंडर 20 400 मीटर रेस को उन्होंने 51.13 सेकेंड में पूरा किया था.
पूरी दुनिया में देश का नाम ऊंचा करने वाली हिमा दास को हमारी ओर से ढेरों शुभकानाएं.