Helicopter Crash In Kedarnath: अमित शाह ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर दुख जताया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर दुख जताया है. इस हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे. जिसमें दो पायलट और 4 यात्री सवार थे. सभी के मारे जाने की खबर है. हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है.
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर दुख जताया है. इस हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे. जिसमें दो पायलट और 4 यात्री सवार थे. सभी के मारे जाने की खबर है. हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है.
अमित शाह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दु:खद है. इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति दें. यह भी पढ़ें : Boat Capsizes In Meerut: मेरठ में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 1 की मौत
जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग केदारनाथ से पहले गरुड़ चट्टी में ये हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. खबर मिली है कि इस हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे. जिसमें दो पायलट और 4 यात्री सवार थे. सभी के मारे जाने की खबर है.