Hardik Pandya-Natasa Stankovic Engaged: भारतीय टीम (Indian Team) के ऑल राउंडर क्रिकेटर कहे जानेवाले हार्दिक पांड्या अब जल्द ही अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रही हैं. क्रिकेट फील्ड में शुमारत हासिल करने के बाद अब ये अपनी पर्सनल लाइफ में भी रंग भरने की तैयारी में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टानकोविच के साथ अपनी सगाई की घोषणा की. हार्दिक ने सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटोज शेयर करके लोगों को ये खुशखबरी दी.
अब हार्दिक की सगाई की खबर सुनने के बाद उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने खुद सोशल मीडिया पर आगे आकर उन्हें सार्वजनिक रूप से बधाई दी है. उर्वशी ने अपनी इंस्टा-स्टोरी में हार्दिक और नताशा की फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "सगाई की ढेर साड़ी बधाई हार्दिक पांड्या...आपका ये रिश्ता प्यार और खुशियों से भरा रहे और मैं आप दोनों की लंबी और खुशहाल जिंदगी की प्रार्थना करती हूं. तुम्हें कभी भी मेरी जरूरत पढ़ें तो मैं हूं वहीं." ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने मॉडल नताशा स्टानकोविच के साथ की सगाई की घोषणा, शेयर की ये खास तस्वीरें
हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Instagram)आपको बता दें कि हार्दिक की पोस्ट को देखने के बाद कई सारे सेलिब्रिटीज ने उसपर कमेंट करके उन्हें बधाई दी.
हार्दिक ने नताशा के साथ फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "मैं तेरा, तू मेरा जाने, सारा हिंदुस्तान. 01.01.2020 #सगाई."
बताते चलें कि हार्दिक चोटिल होने के कारण बीते काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने पिछले साल सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था.