Surfing Olympic Google Doodle: सर्फिंग थीम के साथ गूगल मना रहा है 2024 पेरिस ओलंपिक का जश्न, समर्पित किया यह खास डूडल

2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक पेरिस, फ्रांस में आयोजित किया गया है और आज गूगल सर्फिंग थीम के नए डूडल के जरिए इसका जश्न मना रहा है. गूगल ने जो डूडल शेयर किया है, उसमें एक पक्षी को एक फव्वारे में एक पत्ते पर सर्फिंग करते हुए दिखाया गया है.

सर्फिंग ओलंपिक गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

Surfing Olympic Google Doodle: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत के साथ ही सर्च इंजन गूगल आए दिन नए-नए डूडल्स के जरिए इसका जश्न मना रहा है. 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (2024 Summer Olympics) पेरिस (Paris), फ्रांस (France) में आयोजित किया गया है और आज गूगल (Google) सर्फिंग थीम (Surfing Theme) के नए डूडल (Doodle) के जरिए इसका जश्न मना रहा है. गूगल ने जो डूडल शेयर किया है, उसमें एक पक्षी को एक फव्वारे में एक पत्ते पर सर्फिंग करते हुए दिखाया गया है. 1 अगस्त के गूगल डूडल में एक कछुआ पानी पर सर्फिंग कर रहा है, जिसमें सामान्य सर्फबोर्ड की जगह पेड़ की पत्ती दिखाई दे रही है. यह रचनात्मक डूडल पक्षी को एक खिलाड़ी के रूप में दर्शा रहा है.

शहर की कला और फैशन प्रेम से प्रेरित होकर इस डूडल को फ्रांसीसी कलाकार ल्यूसिल क्लर्क (Lucille Clerc) ने बनाया है. बता दें कि पेरिस में सर्फिंग भी काफी लोकप्रिय है और यहां पर कई सर्फ स्कूल व समुद्र तट मौजूद हैं. पेरिस में सबसे प्रसिद्ध सर्फ स्पॉट ला प्लाज डे पेरिस (La Plage de Paris) है, जो सीन नदी (Seine River) के तट पर स्थित है. यह भी पढ़ें: India at Paris Olympics 2024 Day 6 Schedule: पेरिस ओलंपिक्स के छठें दिन ये भारतीय खिलाड़ी आएंगे नजर, यहां देखें 1 अगस्त का भारत का पूरा शेड्यूल

इसमें कोई दो राय नहीं है कि गूगल डूडल आगामी पेरिस खेलों का जश्न मनाने का एक मजेदार तरीका है. यह हमें याद दिलाती है कि सर्फिंग का आनंद सभी उम्र और क्षमताओं के लोग ले सकते हैं. पेरिस खेलों का जश्न मनाने के कई तरीके हैं. आप टीवी पर गेम देख सकते हैं या लाइव इवेंट में भाग ले सकते हैं. आप अपना समय स्वेच्छा से भी दे सकते हैं. पेरिस खेल एक साथ आने, खेल और संस्कृति का जश्न मनाने का एक शानदार मौका है.

Share Now

\