UEFA EURO 2020 के लिए अर्नोल्ड की जगह व्हाइट इंग्लैंड फुटबाल टीम में शामिल

इंग्लैंड फुटबाल टीम के मुख्य कोच गैरेथ साउथगेट ने यूरो 2020 के आगामी मुकाबलों के लिए चोटिल ट्रेंट एलेक्जेंडर आर्नोल्ड की जगह ब्राइटन के डिफेंडर बेन व्हाइट को टीम में शामिल किया है.

बेन व्हाइट ( photo credit : twitter )

लंदन, 9 जून : इंग्लैंड (England) फुटबाल टीम के मुख्य कोच गैरेथ साउथगेट ने यूरो 2020 के आगामी मुकाबलों के लिए चोटिल ट्रेंट एलेक्जेंडर आर्नोल्ड (Trent Alexander Arnold) की जगह ब्राइटन के डिफेंडर बेन व्हाइट को टीम में शामिल किया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 23 साल के व्हाइट ने पिछले सप्ताह ही आस्ट्रिया के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच में पदार्पण किया था, जिसमें इंग्लैंड ने 1-0 से जीत दर्ज की थी. इसी मैच में आर्नोल्ड चोटिल हो गए थे.

इंग्लैंड को यूरो 2020 के ग्रुप-डी के अपने अगले मुकाबले में रविवार को विम्बले स्टेडियम में क्रोएशिया से भिड़ना है. ब्राइटन क्लब से जुड़ने से पहले व्हाइट लीडस यूनाइटेड का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 2019-20 सीजन में टीम को चैंपियनशिप का खिताब जीतने में योगदान दिया था. यह भी पढ़ें : Ind vs SL 2021: Sony Sports ने श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम जारी किया, BCCI ने अब तक नहीं की पुष्टि

उन्होंने ब्राइटन के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग में 39 मैच खेले हैं. ब्राइटन ने पिछले साल सितंबर में ही उनके साथ चार साल का करार किया था.

Share Now

\