फुटबाल : इंडिया अंडर-16 टीम का शानदार प्रदर्शन, यमन को 3-0 से रौंधा

इंडिया अंडर-16 टीम ने अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए मंगलवार को जोर्डन के अम्मान में खेली गई डब्ल्यूएएफएफ चैम्पियनशिप में यमन को 3-0 से हरा दिया. भारत के लिए पहला गोल 37वें मिनट में हरप्रीत सिंह ने किया.

भारत ने यमन को 3-0 से शिकस्त दी (Photo Credits: Twitter @IndianFootball)

नई दिल्ली: इंडिया अंडर-16 टीम ने अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए मंगलवार को जोर्डन के अम्मान में खेली गई डब्ल्यूएएफएफ चैम्पियनशिप में यमन को 3-0 से हरा दिया. भारत के लिए पहला गोल 37वें मिनट में हरप्रीत सिंह ने किया. दूसरे हाफ में लगातार दो गोल के बाद यमन की टीम के लिए मैच में वापसी मुश्किल हो गई.

भारत के लिए दूसरा गोल 47वें मिनट में रिज डेमेलो ने और तीसरा गोल एक मिनट बाद रोहित दानू ने किया.

टीम के मुख्य कोच बिबिआनो फर्नाडेज ने टीम के प्रदर्शन को शानदार बताया है.

मैच के बाद कोच ने कहा, "हमें टीम पर गर्व है. टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट हमें अपने में सुधार करने का मौका देगा और यहां से हम अपने खेल के स्तर को बेहतर करके लौटेंगे."

इसी मैच के साथ इंडिया अंडर-16 टीम ने अपने इस दौरे का विजयी अंत किया है. इस दौरे पर भारतीय टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल की. जापान के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में हालांकि जोर्डन ने भारत को 4-0 से शिकस्त दी थी.

Share Now

\