UEFA Euro Cup 2020: यूरो कप में आज होंगे महामुकाबला, क्रोएशिया यूरो कप में अभी नहीं हारा पहला मैच

किसी मेजर टूर्नामेंट में इंग्लैंड और क्रोशिया के बीच तीसरी भिड़ंत होगी. 2004 यूरो में इंग्लैंड को 4-2 से जीत मिली थी. 2018 वर्ल्ड कप में क्रोएशिया ने जीत हासिल की थी. बता दें कि इंग्लैंड 10वीं बार अपना यूरो कप में खेल रही है. इंग्लैंड के नाम बिना फाइनल में पहुंचे सबसे अधिक यूरो कप मैच खेलने का रिकॉर्ड है. टीम अब तक 31 मैच खेल चुकी है.

इंग्लैंड Vs क्रोएशिया (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: यूरो कप (Euro Cup) में रोजाना कांटे की टक्कर देखने को मिल रहा है. यूरो कप के तीसरे दिन पहला मुकाबला इंग्लैंड (England) और क्रोएशिया (Croatia) के बीच खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम लगातार 6 जीत के साथ इस टूर्नामेंट में पहुंची है. बड़े टूर्नामेंट में क्रोएशिया का सामना करना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं रहा है. 2018 फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WC 2018) के सेमीफाइनल में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को मात दी थी. इंग्लैंड ने इसके बाद नेशंस कप में इस हार का बदला लिया था. बड़े टूर्नामेंट में क्रोएशिया अक्सर अपनी क्षमता से बेहतर प्रदर्शन करता आ रहा है. UEFA Euro Cup 2020: टूर्नामेंट के पहले मैच में इटली ने तुर्की को 3-0 से हराया

पहला मुकाबला

इंग्लैंड Vs क्रोएशिया

किसी मेजर टूर्नामेंट में इंग्लैंड और क्रोशिया के बीच तीसरी भिड़ंत होगी. 2004 यूरो में इंग्लैंड को 4-2 से जीत मिली थी. 2018 वर्ल्ड कप में क्रोएशिया ने जीत हासिल की थी. बता दें कि इंग्लैंड 10वीं बार अपना यूरो कप में खेल रही है. इंग्लैंड के नाम बिना फाइनल में पहुंचे सबसे अधिक यूरो कप मैच खेलने का रिकॉर्ड है. टीम अब तक 31 मैच खेल चुकी है.

दूसरे मुकाबला

ऑस्ट्रिया Vs नॉर्थ मेसिडोनिया

दूसरे मुकाबले में ग्रुप सी की टीमें ऑस्ट्रिया और नॉर्थ मेसिडोनिया की भिड़ंत होगी। बड़े टूर्नामेंट में पहली बार ये टीमें आमने-सामने हो रही हैं. मेसिडोनिया की टीम पहली बार यूरो कप में हिस्सा ले रही हैं. ऑस्ट्रिया तीसरी बार यूरो कप में खेलने पहुंची है. यूरो कप में ऑस्ट्रिया ने ओवरऑल 6 मैचों में सिर्फ दो गोल किए हैं.

तीसरा मुकाबला

नीदरलैंड्स Vs यूक्रेन

ग्रुप सी में दूसरा मैच नीदरलैंड्स और यूक्रेन की बीच होगा। नीदरलैंड्स 10वीं बार यूरो कप में खेल रही है. 2016 में वह क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। टीम 1988 में चैंपियन रह चुकी है. यूक्रेन की टीम तीसरी बार यूरो कप में हिस्सा ले रही है. इस मैच में नीदरलैंड्स की पकड़ काफी मजबूत दिखाई दे रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

SA W vs ENG W Only Test 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों से हराया, लॉरेन बेल और नेट साइवर-ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा टारगेट, न्यूजीलैंड जीत से 8 विकेट दूर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

\