2018 FIFA WORLD CUP: कोटिन्हो ने कहा, सलाह एवं नेमार ले सकते हैं रोनाल्डो-मेसी की जगह
(Photo by David Ramos/Getty Images)

बार्सिलोना (स्पेन): स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के स्टार फारवर्ड फिलिप कोटिन्हो का मानना है कि नेमार एवं मोहम्मद सलाह विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों में गिने जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो एवं लियोनल मेसी की जगह ले सकतें हैं. कोटिन्हो इंग्लिश क्लब लिवरपूल में सलाह एवं बार्जिल की टीम में नेमार के साथ खेल चुके हैं. वह अभी बार्सिलोना से खेलते हैं और मेसी इस टीम का अहम हिस्सा हैं.

'गोल डॉट कॉम' ने कोटिन्हो के हवाले से लिखा, "मैं समझता हूं कि इस विश्व कप में किसी अन्य खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने का प्रयास करना चाहिए. मेसी एवं रोनाल्डो कई वर्षो तक विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं और अब किसी अन्य खिलाड़ियों को शीर्ष फुटबाल खिलाड़ी बनने का प्रयास करना चाहिए."

कोटिन्हो ने कहा, "मेरे मुताबिक सलाह एवं नेमार ऐसा कर सकते हैं. यह इस पर निर्भर करेगा कि वह विश्व कप में कैसा प्रदर्शन करते हैं लेकिन उनके पास सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी बनने की क्षमता है."

ब्राजील की टीम 14 जून से रूस में शुरू होने वाले फीफा विश्व कप के अपने पहले मैच में 17 जून को स्विट्जरलैंड की टीम से भिड़ेगी.