2018 FIFA WORLD CUP: जानिए फीफा विश्व कप से जुड़ी रोचक बातें
(Photo Credits: Getty Images)

14 जून से रूस में फीफा विश्व कप का आगाज होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 14 जून से 15 जुलाई तक खेला जाएगा. इस विश्व कप में दुनिया भर की 32 ताकतवर टीमें भाग लेगी. इन टीमों के बीच खिताब जीतने की एक शानदार जंग देखने को मिलेगी. 4 बार की विजेता जर्मनी, लगातार दूसरी बार रूस में परचम लहराना चाहेगा तो वही  ब्राजील, अर्जेंटीना, फ्रांस और स्पेन उसकी जीत का रोड़ा बन सकते है. आइये जानते हैं कि फीफा विश्व कप से जुडी कुछ रोचक और ख़ास बातें-

फीफा विश्व कप का आगाज.

13 जुलाई 1930 को फीफा विश्व कप की शुरुआत हुई थी, जबकि इसकी मेजबानी उरुग्वे को सौंपी गयी थी. इस टूर्नामनेट में 13 टीमें शामिल हुईं थी. जिसमें साउथ अमेरिका की 7, यूरोप की 4 और नॉर्थ अमेरिका की 2 टीमों ने भाग लिया था. कुल 18 मैच खेले गए. जबकि मेजबान उरुग्वे ने अर्जेंटीना को फाइनल में 4-2 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया था.

कौन-कौन बना अब तक चैंपियन.

बता दें कि अब तक खेले गए 20 फीफा विश्व कप में 8 अलग-अलग टीमें चैंपियन बनने में सफल रही हैं. सबसे ज्यादा 5 बार विश्व कप का खिताब ब्राजील के पास रहा है. उसके बाद इटली और जर्मनी ने 4-4 बार खिताब जीता है. अर्जेंटीना और उरुग्वे 2-2 बार चैंपियन बने तो वही इंग्लैंड, स्पेन और फ्रांस ने 1-1 बार विश्व कप का खिताब जीतने में कामयाब रहे हैं.

सबसे कम गोल करने बाद भी बनी चैंपियन.

फीफा विश्व कप के 19वां संस्करण 2010 के फाइनल में स्पेन ने नीदरलैंड्स को 1-0 से हराकर का खिताब अपने नाम किया था. स्पेन जहां अपना पहला खिताब जीतने में सफल रही वहीं उसने एक और अनोखा रिकॉर्ड बनाया था. स्पेन ने पुरे टूर्नामेंट में मात्र 8 गोल दाग कर खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी थी. जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्राजील के नाम था, जिन्होंने 1994 में 11 गोल दागकर खिताब जीता था.

जानिए कौन है सबसे अच्छ प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी?

अगर फीफा विश्व कप में सबसे अच्छे प्रदर्शन की बात की जाए, या सबसे ज्यादा गोल दागने की बात हो तो इस मामले में 4 बार विश्व कप खेल चुके जर्मनी के पूर्व स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोजे ने 24 मैचों में सबसे ज्यादा 16 गोल किए हैं. जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो दूसरे नंबर पर हैं. उन्होनें 19 मैचों में 14 गोल किये है.

सबसे सफल खिलाडी-

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीन बार वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं. पेले 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप चैंपियन बनने वाली ब्राजील टीम का हिस्‍सा थे.

आखिर कौन है इस विश्व कप का खिताबी दावेदार?

इस बार के विश्व कप में जहां अर्जेंटीना, ब्राजील और जर्मनी को खिताब का दावेदार माना जा रहा है तो दूसरी तरफ फ्रांस और स्पेन की टीम भी चैंपियन बनने का दम ख़म रखती हैं. अगर फ्रांस की बात करे तो उसका डिफेन्स कमाल का है. इसी तरह स्पेन की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, जो की बड़ी टीमों के लिए खतरा बन सकता है.