क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने खरीदी 6.6 करोड़ रुपये की मैक्लॉरेन सेन्ना कार
पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Photo Credits: Twitter)

पुर्तगाली (Portugal) फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने अपने स्पोर्ट्सकारों के कलेक्शन में एक और शानदार कार-मैक्लॉरेन सेन्ना (McLaren Senna) को जोड़ लिया है। इस कार की कीमत 6.6 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इसका नामकरण ब्राजील के मशहूर एफ-1 चालक एट्र्योन सेन्ना के नाम पर किया गया है।

मैक्लॉरेन की यह नई कार लिमिटेड एडिशन है और मैक्लॉरेन अल्टीमेट सीरीज में तीसरा एडिशन है। इस कार का पहली बार अनावरण दिसम्बर 2017 में किया गया था और फिर 2018 में जनेवा में हुए मोटर शो में इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया।

यह भी पढ़ें- 5,145 किमी साइकिल चलाकर सऊदी अरब से मॉस्को पहुंचा फूटबाल का यह दीवाना

रोनाल्डो कारों के शौकीन हैं। उनके पास लेम्बोरगीनी, फेरारी, रॉल्स रॉयस, एस्टन मार्टिन, बीएमडब्ल्यू, ऑडी और मर्सडीज बेंज जैसी महंगी कारें हैं।