नई दिल्ली: देश के महान पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी चुन्नी गोस्वामी (Chuni Goswami) का गुरूवार यानि आज कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) की वजह से निधन हो गया. बता दें कि चुन्नी गोस्वामी एक फुटबॉलर के रूप में बंगाल के लिए 47 व भारत के लिए 50 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. चुन्नी गोस्वामी का नाम भारतीय फुटबॉल के इतिहास में बहुत ही इज्जत से लिया जाता है.
चुन्नी गोस्वामी ने साल 1962 के जकार्ता एशियाई खेलों में उस भारतीय फुटबॉल टीम का नेतृत्व किया, जिसने पहली बार एशियाई स्तर पर स्वर्ण पदक जीता था. उन्हें 1963 में 'अर्जुन पुरस्कार' प्रदान किया गया तथा 1983 में उन्हें 'पद्मश्री' देकर सम्मानित किया गया था.
बता दें कि चुनी बाईं ओर के भीतरी भाग व दायीं ओर के भीतरी सिरे पर 'स्ट्राइकर' पोजीशन पर खेलते थे. उन्होंने 1953 में अपना पहला महत्वपूर्ण मैच कलकत्ता लीग के किसी भी क्लब में शामिल होने के पूर्व खेला था. यह मैच राची में एक प्रदर्शन मैच था, जो उन्होंने आइएफए (इलेवन) की ओर से खेला था.
#ChuniGoswami And now yet another blow !Just got a call from his son that the legndary Chuni Goswami has passed away just now following a cardiac arrest !Cruelest april
— Gautam Bhattacharya (@gbsaltlake) April 30, 2020
यह भी पढ़ें- पॉल पोग्बा ने कहा- फुटबॉल खेलने का अब और इंतजार नहीं कर सकता
चुन्नी गोस्वामी को साल 1958 में वेटरंस स्पोर्टस क्लब कलकत्ता द्वारा 'बेस्ट फुटबॉलर' सम्मान से सम्मानित किया गया था.