VIDEO: स्टेडियम के पास लीसेस्टर फुटबॉल क्लब का हेलीकॉप्टर धूं-धूं कर जला, मालिक श्रिवदेदनप्रभा के मौत की आशंका

लंदन: इंग्लैंड के प्रसिद्ध लीसेस्टर फुटबॉल क्लब का एक हेलीकॉप्टर शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा लीसेस्टर में स्थित क्लब के घरेलू स्टेडियम किंग पावर स्टेडियम के पास उडान भरने के कुछ देर बाद ही हुआ. इस हादसे में क्लब के मालिक श्रिवदेदनप्रभा के मौत की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल हादसा किस वजह से हुआ इसकी जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को लीसेस्टर फुटबॉल क्लब के मालिक ने अपने हेलीकॉप्टर से स्टेडियम से उडान भरी लेकिन थोड़ी ही दूर जाकर क्रैश हो गई. उनका हेलीकॉप्टर स्टेडियम के पास ही पार्किंग में जलता हुआ मिला. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सभी इमरजेंसी सेवाएं पहुंची.

इस घटना के तुरंत बाद क्लब की तरफ से आधिकारिक घोषणा हुई कि वे इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के साथ हैं. हालांकि क्लब के मालिक श्रिवदेदनप्रभा के बारे में कुछ भी नही बताया गया है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक मैचे के बाद अंग्रेजी फुटबॉल क्लब लीसेस्टर से जुड़ा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है खेल खत्म होने के करीब 1 घंटे बाद फील्ड के बीच से हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी जिसके तुरंत बाद यह हादसा हो गया. जमीन पर गिरने के बाद काफी तेज धमाका हुआ और हेलीकॉप्टर धूं-धूं कर जलने लगा.