मुंबई: कप्तान सुनील छेत्री की दमदार हैट्रिक की बदौलत भारतीय टीम ने यहां हीरो इंटरकोंटिनेंटल कप में विजयी शुरुआत करते हुए शुक्रवार को अपने पहले मैच में चीनी ताइपे को 5-0 से करारी शिकस्त दी. छेत्री ने अपने 100वें अंतर्राष्ट्रीय मैच को यादगार बनाते हुए तीन गोल दागे.
मुंबई फुटबाल एरीना में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने तेज शुरुआत की और पहले मिनट से ही आक्रमक खेल दिखाया. उदांता सिंह ने राइट विंग से चीनी ताइपे के डिफेंडर पर दबाव बनाया और तीसरे मिनट में ही छेत्री को गोल करने का बेहतरीन मौका मिला लेकिन वह गेंद को गोलपोस्ट से बाहर मार बैठे.
इसके 10 मिनट बाद, भारत को फ्री-किक मिली लेकिन छेत्री अपनी टीम को शुरुआत बढ़त नहीं दिला पाए. छेत्री ने 14वें मिनट में जेजे लालपेख्लुआ द्वारा दिए गए पास पर पहला गोल दागकर स्टेडियम में मौजूद उत्सुक दर्शकों के इंतजार को खत्म कर दिया.
एक गोल की बढ़त लेने के बाद मेजबान टीम का खेल और बेहतर हुआ. भारतीय कप्तान ने दूसरा गोल 34वें मिनट में किया और इस बार भी उन्हें लालपेख्लुआ ने बॉक्स के बाहर से शानदार पास दिया. 39वें मिनट में छेत्री को अपनी हैट्रिक पूरा करने का मौका मिला लेकिन वह गेंद को गोलकीपर की हाथों में मार बैठे.
दूसरे हाफ में भी भारत ने दमदार शुरुआत की और राइट विंग पर लगातर खलबली मचाने वाले उदांता सिंह ने 48वें मिनट में अपने बाएं पांव से कलात्मक गोल करके मेजबान टीम की बढ़त को 3-0 कर दिया.
भारत ने मैच में पोजेशन बनाए रखा जिसका फायदा उसे 61वें मिनट में मिला. छेत्री ने अनिरुद्ध थापा से मिले पास पर दमदार गोल करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की और मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. 4-0 की बढ़त बनाने के बाद भी भारतीय टीम ने गोल करने का प्रयास जारी रखा और 78वें मिनट में प्रणॉय हल्दर ने बॉक्स के बाहर से अप्रत्याशित गोल करते हुए अपनी टीम को 5-0 से जीत दिला दी.
चार देशों की इस प्रतियोगिता के अगले मैच में भारत चार जून को केन्या से भिड़ेगा.