ईरान (Iran) में दशकों बाद हजारों महिलाओं को एक फुटबॉल (Football) मैच देखने का मौका मिला. तेहरान के आजाद स्टेडियम (Azad Stadium) में गुरुवार को करीब 3,500 महिलाओं ने ईरान की फुटबॉल टीम को खेलते हुए देखा. फीफा विश्व कप क्वालीफायर के इस शानदार मैच में ईरान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंबोडिया को 14-0 से पराजित किया.
बीबीसी के रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं को स्टेडियम में बने विशेष सेक्शन में बैठाया गया. स्टेडियम की कुल क्षमता 78,000 दर्शकों की है. फोटो मे देखा गया कि उत्साहित ईरान की महिलाएं अपने देश के झंडे लहरा रही थी.
After a 40-year ban, Iranian women were finally permitted into the stadium to watch Iran’s national team play Cambodia 💫 pic.twitter.com/WfyTOKf0K8
— NBC Sports Soccer (@NBCSportsSoccer) October 10, 2019
यह भी पढ़ें : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने अपमानजनक ट्वीट करने के मामले में राजीव बजाज को सोशल मीडिया पर लगाई फटकार
एक महिला ने ट्विटर पर लिखा, "हमने तीन घंटे खूब मस्ती की. हम सब हंसे, हममें से कुछ को रोना भी आया क्योंकि हम सब बहुत खुश थे. हमें अपने जीवन में यह अनुभव काफी बाद में मिला, लेकिन मैं उन कम उम्र की लड़कियों के लिए खुश हूं जो आज स्टेडियम में आईं."
एक बयान में फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेटिंनो ने कहा, "यह एक बहुत सकारात्मक कदम है. इसका फीफा और खासकर ईरान की लड़कियों एवं महिलाओं को बेसब्री से इंतजार था."