FIFA Lifts AIFF Ban: गुड न्यूज, FIFA ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से हटाया बैन, भारत में आयोजित होगा मैच

FIFA  LIFTS BAN AIFF: इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन पर लगा बैन हटा दिया है. फीफा ने एआईएफएफ में थर्ड पार्टी के दखल की वजह से प्रतिबंध लगाया था. FIFA Indian Football: केंद्र ने SC से CoA से AIFF को नियंत्रण देने की आग्रह किया

फीफा ने एआईएफएफ पर प्रतिबंध लगाने के बाद अपने बयान में कहा था कि "थर्ड पार्टीज के बहुत ज्यादा दखल की वजह से ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड करने का फैसला किया गया है. फीफा ने यह भी कहा था कि यह सस्पेंशन तभी हटेगा जब वह साथ मिलकर काम करना शुरू करेंगे, लेकिन अब खबर आ रही है कि एआईएफएफ पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है.

फीफा ने अपने बयान में कहा कि "परिषद के ब्यूरो ने 25 अगस्त को एआईएफएफ के निलंबन को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला लिया है. फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन 11-30 अक्टूबर को भारत में आयोजित किया जा सकता है."

भारतीय फुटबॉल में शुरू हुए पूरे विवाद का मामला एआईएफएफ के अध्यक्ष रहे प्रफुल्ल पटेल पर रुकता है. उन पर आरोप लगा कि वे बिना चुनाव करवाए ही समय पूरा होने के बाद भी अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठे रहे. प्रफुल्ल का कार्यकाल साल 2009 से शुरू हुआ था, जो कि 2020 में खत्म हो गया. हालांकि इसके बावजूद वे कुर्सी पर बैठे रहे. इस पूरे मामले की शिकायत सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची. कोर्ट ने मई 2022 में पूरे बोर्ड को हटा दिया था और नया संविधान बनाने के लिए कमेटी गठित की थी.