FIFA 2021: खिलाड़ियों के साथ दुव्यर्वहार और उत्पीड़न से निपटने के लिये फीफा का शिक्षा कार्यक्रम
फीफा (Photo Credits: Twitter)

फीफा (FIFA) ने इसकी घोषणा बुधवार को की. यह ‘ फीफा गार्डियंस’ (FIFA Guardians) का ही विस्तार है जो 2019 महिला विश्व कप में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिये शुरू किया गया था. फीफा ने अपने 211 सदस्य संघों के खिलाड़ी सुरक्षा अधिकारियों के लिये पांच खंड का ‘फीफा गार्डियंस सेफगार्डिंग इन स्पोटर्स डिप्लोमा’ शुरू किया है.

फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो (Gianni Infantino) ने एक बयान में कहा ,‘‘ जो भी फुटबॉल या कोई भी खेल खेलता है, उसे सुरक्षित और सहयोगात्मक माहौल की जरूरत होती है.  फीफा गार्डियंस कार्यक्रम का लक्ष्य ऐसा ही माहौल बनाना है.’’ यह भी पढ़े: FIFA 2020: फीफा अंडर-17 और अंडर-20 विश्व कप COVID-19 के कारण रद्द

यह घोषणा ऐसे समय में की गई जब हैती में खिलाड़ियों के सुनियोजित यौन उत्पीड़न के आरोप सामने आये हैं. फीफा की नैतिकता समिति ने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि हैती फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष युवेस जीन बर्ट ने कथित तौर पर 14 वर्ष की लड़कियों का बलात्कार किया. उन पर नवंबर में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था.