Euro Cup 2020: स्पेन और इटली के बीच खेला जाएगा यूरो कप का पहला सेमीफाइनल, होगी कांटे की टक्कर
स्पेन और इटली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: लंदन (London) में यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) फुटबॉल के पहले सेमीफाइनल में आज इटली (Italy) का मुकाबला स्‍पेन (Spain) से होगा. यूरो 2020 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. सेमीफाइनल (Semi-Final) में अब मजा दोगुना से चौगुना होगा. क्योंकि अब सवाल फाइनल के लिए जंग होगा. कोई टीम ये नहीं चाहेगी कि दो कदम दूर से वो खिताब चूक जाए. टूर्नामेंट का पहला फाइनलिस्ट बनने के लिए दोनों टीमों में होड़ मचेगी. दूसरे सेमीफाइनल में कल इंग्‍लैंड (England) और डेनमार्क (Denmark) आमने-सामने होंगे.  Euro Cup 2020: यूक्रेन को हराकर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, डेनमार्क से होगी टक्कर

बता दें कि यूरो कप 2020 में इटली एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक अपने सभी मैच जीते हैं. मतलब दोनों टीमों के लिए चुनौती भरपूर है. इटली की एक हार अब टूर्नामेंट में मिली उसकी पिछली सारी जीतों पर पानी फेर देगी. वहीं स्पेन को फाइनल में जाना है तो इटली को सेमीफाइनल में हराना ही होगा.

यूरो कप के नॉकआउट स्टेज पर ये दोनों टीमों की चौथी टक्कर होगी. इटली पर स्पेन हावी रहा हैं. इससे पहले हुई 3 भिड़ंत में 2 बार बाजी स्पेन के नाम रही है. जबकि, एक में मैदान इटली का रहा है. यूरो 2016 में इटली ने राउंड ऑफ 16 में स्पेन को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. यूरो 2012 के फाइनल में इटली को 4-0 से रौंदते हुए वो चैंपियन बना था.

इटली के पास दो ऐसे हथियार हैं जिससे वह सेमीफाइनल मुकाबला जीत सकती है, जिसमें पहला मिडफील्ड और दूसरा डिफेंस है. स्पेन इस मैच को जीतने के लिए अपने स्ट्राइकरों के भरोसे भी रहेगा, क्योंकि उनके पास मोराता, गेरेड मोरेनो, फेरान टोरेस, पाब्लो सराबिया और डानी ओल्मा हैं. इटली और स्पेन दोनों ही यूरोप की तगड़ी टीमें है. दोनों टीमों में फाइट जबरदस्त होगी. फाइनल मैच सेमीफाइनल 1 और सेमीफाइनल 2 के बीच वेम्बली लंदन में 12 जुलाई को 12:30 बजे दिन में होगा.