Euro Cup 2020: स्पेन और इटली ने यूरो कप के सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह

स्विट्जरलैंड की टीम लगातार दूसरी बार नॉकआउट में हारी है. इससे पहले 2016 यूरो कप में पोलैंड ने उन्हें राउंड ऑफ-16 में पेनल्टी शूटआउट (5-4) में ही हराया था. मैच के दौरान 8वें मिनट में स्विस टीम के जकारिया ने शानदार गोल कर दिया. इसी गोल की बदौलत स्पेन ने शुरुआती बढ़त ले ली थी.

UEFA Euro 2020 (Photo Creidts: Twitter)

मुंबई: शुक्रवार को यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) में दो बेहद ही रोमांचक मुकाबले खेले गए. पहले क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में स्पेन (Spain) और स्विट्जरलैंड (Switzerland) को कड़ी टक्कर देखने को मिला. पेनल्टी शूटऑउट (Penalty Shootout) में स्पेन 3-1 से जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं, दूसरे क्वार्टर फाइनल में इटली (Italy) ने अपनी जीत का सिलसिला बेल्जियम (Belgium) के खिलाफ भी जारी रखा. बेल्जियम को दूसरे क्वार्टर फाइनल में 2-1 से मात देकर इटली सेमीफाइनल (Semi-Final) में पहुंचने वाली दूसरी टीम बना. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अब स्पेन की टक्कर इटली के साथ होगी. Euro Cup 2020: क्वार्टर फाइनल की जंग आज से, ये 3 टीम खिताफ जीतने के प्रबल दावेदार

स्विट्जरलैंड की टीम लगातार दूसरी बार नॉकआउट में हारी है. इससे पहले 2016 यूरो कप में पोलैंड ने उन्हें राउंड ऑफ-16 में पेनल्टी शूटआउट (5-4) में ही हराया था. मैच के दौरान 8वें मिनट में स्विस टीम के जकारिया ने शानदार गोल कर दिया. इसी गोल की बदौलत स्पेन ने शुरुआती बढ़त ले ली थी. अब सेमीफाइनल में स्पेन का सामना 32 मैच से अजेय इटली की टीम से होगा. स्विट्जरलैंड को काफी समय तक दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा.

दूसरे क्वार्टर फाइनल में इटली को बेल्जियम के खिलाफ ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा. इटली ने मैच के 31वें मिनट में गोल कर मैच में 1-0 से बढ़त बना ली थी. पहले हॉफ में इटली ने बेल्जियम पर अपना शिकंजा कसे रखा और 44वें मिनट में दूसरा गोल दाग दिया. 2-0 से पिछड़ने के बाद बेल्जियम काफी दबाव में आ चुका था. बेल्जियम मैच को बराबरी पर नहीं ला सका और जीत इटली को मिल गई. इस जीत के साथ इटली ने सेमीफाइनल की सीट पक्की कर ली हैं.

बता दें की अब 7 जुलाई को इटली और स्पेन के बीच यूरो कप 2020 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.  इटली और स्पेन के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. 7 जुलाई को एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Switzerland Withdraws MFN Status from India: स्विट्जरलैंड ने भारत का MFN दर्जा किया निलंबित, अब देना होगा अधिक कर

India U19 Beat Sri Lanka U19, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह, वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें SL बनाम IND मैच का स्कोरकार्ड

Sri Lanka U19 vs India U19, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, श्रीलंका को महज 173 रनों पर समेटा; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Sri Lanka U19 vs India U19, 2nd Semi Final Live Playing XI Update: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

\