Euro Cup 2020: क्वार्टर फाइनल की जंग आज से, ये 3 टीम खिताफ जीतने के प्रबल दावेदार
UEFA Euro 2020 (Photo Creidts: Twitter)

मुंबई: यूरो कप (Euro Cup) अब अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच गया है. यूरो कप के नॉकआउट (Knockout) मैच समाप्त हो गए हैं. नॉकआउट के बाद अब केवल 8 टीमें ही खिताबी रेस में बची है. इस सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट (International Football Tournament) में अभी तक 44 मैच खेले जा चुके हैं. ग्रुप स्टेज के मैचों में अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ और ज्यादा रोमांचक मुकाबले नहीं दिखे, पहले नॉकआउट दौर अंतिम-16 यानी प्री-क्वार्टर फाइनल (Pre-Quarterfinals) ने ये कसर पूरी कर दी. Euro Cup 2020: यूरो कप में होंगे महा मुकाबले, इन टीमों ने क्वार्टर फाइनल्स में बनाई अपनी जगह

बता दें कि फ्रांस और पुर्तगाल रोमांचक मुकाबलों में हारकर बाहर हो गए. दूसरी तरफ नीदरलैंड और जर्मनी जैसी टीमें भी यूरो कप के इस टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ पाईं. आज से शुरू हो रहे हैं क्वार्टर फाइनल मुकाबले. 8 टीमें, 4 मैच और जबरजस्त मुकाबलों की उम्मीद की जा रही हैं.

इन 8 टीमों में से 3 टीमों को जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. इटली, बेल्जियम और इंग्लैंड. आज रात इनमें से एक टीम के बारे में परिणाम मिल जाएंगे. टूर्नामेंट में अब यही 8 टीमें बची हैं- स्विट्जरलैंड, स्पेन, बेल्जियम, इटली, इंग्लैंड, युक्रेन, चेक गणराज्य और डेनमार्क.

स्विट्जरलैंड बनाम स्पेन

ग्रैनिट ज़ाका की कप्तानी वाली इस टीम ने खिताब की सबसे मजबूत दावेदार और 2018 विश्व कप विजेता फ्रांस को अंतिम-16 में हराकर पूरी दुनिया को चौंका दिया. लेकिन स्पेन के सामने राह इतनी आसान नहीं होगी. टीम के लिए फॉरवर्ड हैरिस सेफेरोविच ने सबसे ज्यादा 4 गोल किए हैं, जबकि मिडफील्डर स्टीवन जुबेर ने 4 गोल में असिस्ट किया है.

बेल्जियम बनाम इटली

बता दें कि ये क्वार्टर फाइनल का सबसे बड़ा मुकाबला है. दो टीमें सबसे मजबूत स्थिति में है. दोनों टीमों का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है. दोनों ही टीमें खिताब की दावेदार हैं. एक फीफा रैंकिंग में नंबर 1 है, तो दूसरी टीम पिछले लगातार 31 मुकाबलों में नहीं हारी है. दोनों टीमों में कांटे की टक्कर होगी.