मुंबई: कोपा अमेरिका (Copa America) अपने रोमांचक दौर पर पहुंच गया है. अर्जेंटीना (Argentina) पहले ही कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) के क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है. दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) अर्जेंटीना की तरफ से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच (International Match) खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. मेसी ने बोलिविया (Bolivia) के खिलाफ कोपा अमेरिका मैच में यह उपलब्धि हासिल की. इस अवसर पर उन्होंने अपनी टीम के लिए दो गोल भी किये. Copa America: अर्जेंटीना और चिली के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रा
बता दें कि इस 34 वर्षीय फुटबॉलर का यह अर्जेंटीना की तरफ से 148वां मैच था. मेसी ने पूर्व फुटबॉलर डिफेंडर जेवियर मासचेरानो के रिकॉर्ड को तोड़ा. मेसी के दो गोल से अर्जेंटीना ने ग्रुप ए में अपना शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया. वह क्वार्टर फाइनल में शनिवार को इक्वाडोर से भिड़ेगा.
अर्जेंटीना अपने ग्रुप में टॉप पर है. उसके बाद पराग्वे, चिली और उरुग्वे का नंबर आता है. बोलिविया अभी तक खाता नहीं खोल पाया है और क्वार्टर फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है. मेसी ने अर्जेंटीना की तरफ से अपना पहला मैच हंगरी के खिलाफ 2005 में खेला था.
बार्सिलोना की तरफ से खेलने वाले मेसी के नाम पर अभी 75 अंतरराष्ट्रीय गोल दर्ज हैं और वह दक्षिण अमेरिकी रिकार्ड तोड़ने के करीब है. पेले ने ब्राजील की तरफ से 77 गोल किये थे और अभी वह दक्षिण अमेरिकी सूची में शीर्ष पर हैं. मेसी कोपा अमेरिका में सर्वाधिक मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर सकते हैं. मेसी ने अब तक 31 मैच खेले हैं और चिली के सर्जियो लिविंगस्टोन ने 34 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मेसी इस रिकॉर्ड को छू पाते है या नहीं.