यूरोपा लीग: मार्सेली को पछाड़ कर एटलेटिको ने जीता तीसरा खिताब
(Photo:Getty Images)

ल्योन: स्पेनिश लीग क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मार्सिले को हराकर तीसरी बार यूरोपा लीग खिताब जीता है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एटलेटिको ने बुधवार रात खेले गए फाइनल में मार्सिले को 3-0 से मात दी. ग्रीएंटोनी जमान ने 21वें मिनट में गोल कर एटलेटिको का खाता खोला। टीम ने पहले हाफ की समाप्ति तक इस बढ़त को बनाए रखा.

इसके बाद, दूसरे हाफ में भी एटलेटिको ने मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा. 49वें मिनट में ग्रीजमान ने एक ओर गोल कर एटलेटिको को 2-0 से आगे कर दिया.

इसके बाद, 89वें मिनट में कोक की ओर से मिले पास को गाबी ने गोल में तब्दील करते हुए एटलेटिको को 3-0 से जीत दिलाई.