अफगानिस्तान के फुटबॉलर Zaki Anwari की काबुल हवाई अड्डे पर विमान से गिरने से हुई मौत

पड़ोसी देश अफगानिस्तान पर जब से तालिबान ने अपना कब्जा जमाया है तब से वहां अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है. इस बीच अफगान समाचार एजेंसी एरियाना की खबर के अनुसार बीते सोमवार को अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के एक फुटबॉलर की राजधानी काबुल स्थित काबुल हवाई अड्डे पर अमेरिकी सैन्य विमान में चढ़ने के दौरने गिरने से मौत हो गई.

अमेरिकी सैन्य विमान से गिरने पर युवा फुटबॉलर की मौत (Photo Credits: Twitter)

काबुल, 19 अगस्त: पड़ोसी देश अफगानिस्तान (Afghanistan) पर जब से तालिबान (Taliban) ने अपना कब्जा जमाया है तब से वहां अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है. इस बीच अफगान समाचार एजेंसी एरियाना की खबर के अनुसार बीते सोमवार को अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के एक फुटबॉलर की राजधानी काबुल (Kabul) स्थित काबुल हवाई अड्डे (Kabul Airport) पर अमेरिकी सैन्य विमान में चढ़ने के दौरने गिरने से मौत हो गई.

मृतक युवा फुटबॉलर का नाम जकी अनवारी (Zaki Anwari) बताया जा रहा है. अनवारी अन्य कुछ देश वासियों की तरह बीते सोमवार को अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 में सवार होकर देश से बाहर निकला चाहते थे, लेकिन वो इसमें विफल रहे. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक जब अमेरिकी सैन्य विमान कतर में उतरा तो अनवारी के शरीर के अवशेष विमान के पहिए में लिपटे मिले.

यह भी पढ़ें- Footballer Becomes Porn-Star: फुटबॉल का ये खिलाड़ी बन गया पोर्न स्टार, कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप

बता दें कि अनवारी ने अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया था. युवा फुटबॉलर की इस दर्दनाक मौत से पूरा विश्व विचलित है. वहीं अफगान समाचार एजेंसी एरियाना ने भी उनके मौत की पुष्टि की है. एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार खेल महानिदेशालय ने सी-17 विमान से गिरने के बाद अनवारी के मौत का कारण बताया है.

गौरतलब हो कि तालिबान ने बीते 16 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर अपने अधिकार की घोषणा की थी. इसके बाद से पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल फैला हुआ है. तालिबान के डर से अफगानिस्तान के हजारों नागरिक देश छोड़कर भागने पर मजबूर हो रहे हैं. रविवार से ही बड़ी संख्या में लोग काबुल एयरपोर्ट पर जमा हो रहे हैं.

Share Now

\