यहां अगरतला रेलवे स्टेशन (Agartala Railway Station) पर गुवाहाटी जाने वाली एक ट्रेन से शनिवार को नाइजीरिया (Nigeria) के चार फुटबॉल खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी के अनुसार, 23 से 29 साल के नाइजीरियाई फुटबालरों को गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन में तलाशी के दौरान हिरासत में लिया गया.
जीआरपी के उपनिरीक्षक स्नेहांग्शू मारक ने संवाददाताओं से कहा, "नाइजीरियाई नागरिक बांग्लादेश के रास्ते भारत में आए. चार में से तीन के पास नाइजीरिया का वैध पासपोर्ट और बांग्लादेश का वीजा था, लेकिन उनके पास भारत में प्रवेश करने के लिए कोई यात्रा वीजा नहीं है."
यह भी पढ़ें : भारतीय फुटबॉल ‘गोल मशीन’ सुनील छेत्री ने लियोनेल मेसी का तोड़ा रिकॉर्ड, बने दूसरे सबसे सफल इंटरनैशनल ऐक्टिव फुटबॉलर
उन्होंने कहा कि नाइजीरियाई नागरिक एक स्थानीय क्लब के लिए खेलने गुवाहाटी जा रहे थे. आमतली उप-खंडीय पुलिस अधिकारी अनिर्बन दास ने कहा कि जीआरपी ने हिरासत में लिए गए चारों लोगों को पुलिस के सुपुर्द नहीं किया है. त्रिपुरा और बांग्लादेश के बीच 856 किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है और इनमें कुछ जगहों पर बाड़ भी नहीं लगाई गई है.