अगले महीने शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप से पहले जर्मनी को बड़ा झटका लगा है. टीम के मिडफील्डर लार्स स्टीनडल टखने में चोट के कारण इसी साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे. उनके क्लब बोरूसिया मोनचेनग्लादबाक ने यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जर्मन लीग में शाल्के के खिलाफ हुए मैच के 35वें मिनट में स्टीनडल को चोट लग गई थी. क्लब द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार एमआरआई स्कैन से पता चला है कि मिडफील्डर को लिगामेंट में चोट बताई गई है वहीं साथ ही बाएं टखने में भी चोट है.
इसके बाद जर्मनी का यह खिलाड़ी आने वाले दिनों में सर्जरी भी कराएगा. इसके अलावा वह कुछ सप्ताह तक बाहर रहेगा और रूस में होने वाले विश्व कप से बाहर रहेंगे.
स्टीनडल ने क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, "इस समय चोटिल हो जाना काफी बुरा है. एक तरफ मैं सीजन के फाइनल में अपनी टीम की मदद नहीं कर सकता वहीं दूसरी तरफ मेरी विश्व कप की उम्मीदों को भी झटका लगा है."
बता दें कि 14 जून से 15 जुलाई तक रूस में फीफा विश्व कप का आयोजन होगा. इसमें देश के 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. इसका पहला मैच मॉस्को में खेला जाएगा