पूर्व विश्व चैंपियन भारत की महिला निशानेबाज तेजस्विनी सावंत (Tejaswini Sawant) ने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों का टिकट हासिल कर लिया है. तेजस्विनी ने शनिवार को यहां जारी 14वें एशियाई चैम्पियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक-2020 का कोटा हासिल किया.
तेजस्विनी ने 1171 स्कोर के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और उन्होंने क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहकर टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया.
पूर्व विश्व चैंपियन भारतीय महिला निशानेबाज #तेजस्विनीसावंत ने कतर में जारी 14वें एशियाई चैम्पियनशिप में 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल स्पर्धा में #टोक्योओलंपिक 2020 का टिकट हासिल किया।
Photo: Tejaswini Sawant pic.twitter.com/lHt71oxYC0
— IANS Tweets (@ians_india) November 9, 2019
टोक्यो ओलंपिक के लिए निशानेबाजी में भारत का यह 12वां कोटा है. तेजस्विनी से पहले चिंकी यादव ने भारत को निशानेबाजी में 11वां ओलंपिक कोटा दिलाया था.