ESPN Shocking Video: लाइव शो के दौरान शख्स पर गिरा टीवी स्टूडियो सेट का एक हिस्सा, फिर देखिए क्या हुआ
कोलंबिया में ईएसपीएन एफसी रेडियो के ऑन एयर हो रहे शो के दौरान स्टूडियो सेट का एक हिस्सा वहां मौजूद एक पैनलिस्ट के ऊपर गिर गया. लाइव शो के दौरान अचानक हुए हादसे के बाद वहां मौजूद एंंकर और दूसरे पैनलिस्ट्स के होश उड़ गए.
ईएसपीएन के लाइव शो (Live Show) के दौरान ऐसा हादसा हुआ कि सब के सब हैरान रह गए. दरअसल, कोलंबिया (Colombia) में ईएसपीएन एफसी रेडियो (ESPN FC Radio) के ऑन एयर हो रहे शो के दौरान स्टूडियो सेट (Studio Set) का एक हिस्सा वहां मौजूद एक पैनलिस्ट (Panelist) के ऊपर गिर गया. लाइव शो के दौरान अचानक हुए हादसे के बाद वहां मौजूद एंंकर (Anchor) और दूसरे पैनलिस्ट्स के होश उड़ गए. रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए पैनलिस्ट का नाम कार्लोस ओर्डुज (Carlos Orduz) है.
कार्लोस ओर्डुज ईएसपीएन कोलंबिया के जर्नलिस्ट हैं. प्राप्त हुई ताजा जानकारी के अनुसार, कार्लोस ओर्डुज सुरक्षित हैं. उन्हें इस हादसे में मामूली चोट आई है. बहरहाल, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें- Bumrah Wedding: टीवी एंकर संजना संग ब्याह रचाएंगे तेज गेंदबाज बुमराह?
देखें वीडियो-
वीडियो को अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. उधर, हादसे के बाद कार्लोस ओर्डुज ने उनका हालचाल लेने वाले सभी लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि फिलहाल वे अपना इलाज करा रहे हैं और स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मेडिकल परीक्षण में कोई भी गंभीर समस्या नहीं पाई गई है. खुद के बाल-बाल बच निकलने पर उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद भी दिया.