England vs Sri Lanka:  इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को सात विकेट से हराया
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

इंग्लैंड, 17 जनवरी : इंग्लैंड को जीत के लिये आखिरी दिन 36 रन की जरूरत थी. श्रीलंका ने टर्निंग विकेट पर उसे 74 रन का लक्ष्य दिया था . इंग्लैंड ने कल तीन विकेट 14 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद बेयरस्टॉ और लारेंस ने उसे संकट से निकाला. बेयरस्टॉ 65 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि लारेंस ने 21 रन बनाये .

बेयरस्टॉ तीसरे ही ओवर में दिलरूवान परेरा की आफ स्पिन पर पगबाधा हो जाते लेकिन कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांदीमल ने रिव्यू नहीं लिया . इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी के 135 रन के जवाब में इंग्लैंडने 421 रन बनाये थे. यह भी पढ़ें : श्रीलंका ने दिया 74 रन का लक्ष्य, इंग्लैंड जीत से 36 रन दूर

श्रीलंका ने दूसरी पारी में 359 रन बनाये . दूसरा टेस्ट शुक्रवार से यहीं खेला जायेगा . इंग्लैंड ने 2018 में तीन मैचों की श्रृंखला

3.0 से जीती थी .