Dubai Para Badminton International 2023: मानसी जोशी ने जीता गोल्ड, प्रमोद भगत ने जीते 2 सिल्वर

विश्व पैरा-बैडमिंटन नंबर 2 रैंक वाली मानसी जोशी और थुलासिमथी मुरुगेसन की जोड़ी ने महिला युगल एसएल3-एसयू5 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि पैरा एशियाई स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने हाल में संपन्न 5वें दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2023 में दो रजत पदक हासिल किए.

मानसी जोशी ने जीता गोल्ड (Photo Credit: IANS)

दुबई, 18 दिसंबर: विश्व पैरा-बैडमिंटन नंबर 2 रैंक वाली मानसी जोशी और थुलासिमथी मुरुगेसन की जोड़ी ने महिला युगल एसएल3-एसयू5 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि पैरा एशियाई स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने हाल में संपन्न 5वें दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2023 में दो रजत पदक हासिल किए. यह भी पढ़ें: Premier League: मैनचेस्टर यूनाइटेड और लिवरपूल के बीच मैच 0-0 से ड्रा

जोशी और मुरुगेसन की जोड़ी ने इंडोनेशिया की लीनी रात्रि ओक्टिला और खलीमातुस सादिया की जोड़ी को 15-21, 21-14 और 21-6 से हराया. भारत द्वारा रविवार को खेले गए छह फाइनल में से यह जोड़ी एकमात्र विजेता बनकर उभरी.

पुरुष एकल एसएल 3 वर्ग में प्रमोद फाइनल में इंग्लैंड के डैनियल बेथेल से हार गए. डेनियल ने दोनों गेम के अंत में 21-17, 21-18 के स्कोर के साथ फिनिश लाइन को पार करने के लिए धैर्य बनाए रखा. मिश्रित युगल एसएल3 और एसयू 5 वर्ग में प्रमोद और मनीषा रामदास फाइनल में इंडोनेशिया के हिकमत रामदानी और लीनी रात्रि ओकटीला 21-14 और 21-11 से हार गए.

भारत ने मिश्रित युगल एसएल 3 और एसयू 5 में कुमार नितेश और थुलासिमथी मुरुगेसन के साथ कांस्य पदक भी हासिल किया. पुरुष एकल एसएल 4 वर्ग में सुहास यतिराज ने रजत पदक जीता, जबकि सुकांत कदमा और तरुण ने कांस्य पदक हासिल किया. वहीं, पलक कोहली ने महिला एकल एसएल 4 में कांस्य पदक हासिल किया.

पुरुष युगल एसएल 3- एसएल 4 वर्ग में मनोज सरकार और उनके कोरियाई साथी चॉ नादान ने रजत पदक जीता, जबकि कुमार नितेश और तरुण ने कांस्य पदक हासिल किया.

Share Now

संबंधित खबरें

भारतीय महिला तेज गेंदबाज Mansi Joshi कोरोना पॉजिटिव

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\