30 जून को रांची में शादी के बंधन में बंधेंगे दीपिका कुमारी और अतनु दास, सोशल डिस्टेंसिंग का किया जाएगा सख्ती से पालन

देश की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास आगामी मंगलवार को रांची के मोराबादी स्थित वृंदावन बैंक्वेट हॉल में शादी कर रहे हैं. शादी के दौरान वहां उपस्थित होने वाले लोगों के लिए मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त उपाय किए जा रहे हैं.

दीपिका कुमारी और अतनु दास (Photo Credits: Twitter)

रांची: देश की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और अतनु दास (Atanu Das) आगामी मंगलवार को रांची (Ranchi) के मोराबादी (Morabadi) स्थित वृंदावन बैंक्वेट हॉल में शादी कर रहे हैं. शादी के दौरान वहां उपस्थित होने वाले लोगों के लिए मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त उपाय किए जा रहे हैं. दीपिका कुमारी और अतनु दास द्वारा शादी के कार्ड पर भी कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से जुड़े सरकार के निर्देशों को पालन करने की लोगों से गुजारिश की गई है.

दीपिका कुमारी ने इस दौरान कहा कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने महज 60 लोगों को बुलाने के लिए निमंत्रण कार्ड छपवाएं हैं. इसके अलावा मेहमानों को रिसेप्शन में शामिल होने के लिए दो अलग-अलग समय निर्धारित किए गए हैं. जिसमें शाम 5.30 बजे से 7.00 बजे तक आधे लोग आएंगे वहीं आधे लोग 7.00 बजे के बाद पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा इस दौरान मेहमानों के लिए मास्क और सैनिटाइजर पर विशेष रूप से ध्यान दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- तीरंदाजी: दीपिका कुमारी ने टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट में जीता सिल्वर मेडल

दीपिका कुमारी के भाई दीपक ने इस दौरान बताया कि लगभग सभी मेहमानों को कार्ड बांट दिया गया है. दीपिका कुमारी और अतनु दास की शादी में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो सहित कई अन्य वरिष्ठ लोग भी शामिल होंगे.

वहीं दीपिका की बहन विद्या ने बताया कि 29 जून को मेंहदी की रस्म होगी. जबकि 30 जून को दीपिका का विवाह वृंदावन बैंक्वेट हॉल मोराबादी में अतनु दास से होगी. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में दीपिका कुमारी अपनी शादी के खरीददारी में काफी व्यस्त रही हैं.

Share Now

\